उज्जैन के महाकाल के दर्शन करने से पहले तनुश्री दत्ता के साथ हादसा, एक्ट्रेस ने शेयर की खून से सने पैर की फोटो

Published : May 03, 2022, 02:19 PM ISTUpdated : May 03, 2022, 02:34 PM IST
उज्जैन के महाकाल के दर्शन करने से पहले तनुश्री दत्ता के साथ हादसा, एक्ट्रेस ने शेयर की खून से सने पैर की फोटो

सार

उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जाते वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक्सीडेंट हो गया। उनके एक पैर में काफी चोट लगी है। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल, एक इवेंट में हिस्सा लेने जा रही मलाइका की कार दूसरी कार से टकरा गई थी जिसकी वजह से उनके सिर पर चोट आई थी। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें टांके भी लगे थी। अब खबर है कि तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) भी हादसे का शिकार हो गई है। सामने आ रही खबरों की मानें तो तनुश्री उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने मंगलवार अल सुबह पहुंची थी। लेकिन महाकाल जाते वक्त उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और वे हादसे का शिकरा हो गई। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। हादसे में सिर्फ तनुश्री के पैर में चोट लगी है, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। 


हादसे के बावजूद किए महाकाल के दर्शन
आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता मंगलवार सुबह-सुबह उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जा रही थी, तभी उनके साथ हादसा हो गया। खबरों की मानें तो महाकाल मंदिर की ओर जाते वक्त उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और वे हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में उनके बाएं पैर में चोट लगी है। उन्होंने अपने जख्म की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके पैर में कांटे लगाए। आपको बता दें कि चोट लगने के बाद भी तनुश्री दत्ता ने महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने महाकाल मंदिर की कुछ फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे माथे पर चंदन लगाए नजर आ रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- आज का दिन काफी साहस भरा रहा। मंदिर जाते वक्त  मेरे साथ हादसा हो गया। गाड़ी का ब्रेक फेल होने की वजह से ये दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुछ कांटे लगे है।


शेयर किया वीडियो
तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें महाकाल के दर्शन कर मंदिर से बाहर आती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोट की वजह से उन्हें चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा- ये मेरी जिंदगी का पहला एक्सीडेंट है। बहुत ही अलग अनुभव हुआ। आपको बता दें कि तनुश्री ने 2002 में आई फिल्म आशिक बनाया आपने से डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी। 

 

ये भी पढ़ें
एक्सीडेंट के बावजूद भी Tanushree Dutta ने किए महाकाल के दर्शन,तस्वीरें देख फैंस बोले- आपकी भक्ति को सलाम

मलाइका अरोड़ा के बाद तनुश्री दत्ता का हुआ एक्सीडेंट, महाकाल के दर्शन करने जाते वक्त घटी घटना

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस