मलाइका अरोड़ा के बाद तनुश्री दत्ता का हुआ एक्सीडेंट, महाकाल के दर्शन करने जाते वक्त घटी घटना

Published : May 03, 2022, 08:03 AM IST
मलाइका अरोड़ा के बाद तनुश्री दत्ता का हुआ एक्सीडेंट, महाकाल के दर्शन करने जाते वक्त घटी घटना

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का उज्जैन महाकाल दर्शन करने जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया। दरअसल, उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और वो टकरा गई। 

मुंबई. कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कार का एक्सीडेंट हो गया था और उनके माथे पर टांके लगे थे। वहीं, अब खबर है कि तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रही और उसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। उनके पैर में चोट आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें उन्होंने मंदिर में दर्शन के साथ पैर में लगी चोट के निशान भी दिखाए है। उन्होंने फोटोज शेयर कर बताया कि आखिर उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि वे हादसे के बावजूद महाकाल के दर्शन कर पाई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि तनुश्री माथे पर चंदन का तिलक लगाए नजर आ रही है।


गाड़ी का हो गया ब्रेक फेल
तनुश्री दत्ता बीती दिनों उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी। दर्शन करने जाने के दौरान उनके साथ हादसा हो गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि रास्ते में उनकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था और उनका एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- आज का दिन काफी एडवेंचर्स रहा। आखिरकार मैं महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच ही गई। मंदिर जाते वक्त रास्ते में एक अजीब घटना घट गई। ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी टकरा गई, बस कुछ टांके लगे है.. जय श्री महाकाल। आपको बता दें कि तनुश्री ने महाकाल के दर्शन का फोटोज के साथ एक फोटो पैर में लगी चोट की भी शेयर की। फोटो में देखा जा सकता है कि उनके एक पैर के घुटने में काफी चोट लगी है। उन्होंने एक महाकाल के दर्शन करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- मेरी लाइफ का पहला एक्सीडेंट और इसने मेरे संकल्प और विश्वास को और मजबूत बना दिया.. बहुत ही अजीब सा अनुभव रहा, ये जानते हुए भी कि मैं शायद उतनी खुशकिस्मत नहीं हूं जितना में खुद को मानती हूं।


लंबे समय से फिल्मों है तनुश्री
आपको बता दें कि सिल्वर स्क्रीन पर अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली तनुश्री लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है, लेकिन वे बोल्डनेस दिखाकर भी बॉलीवुड भी सफलता हासिल नहीं कर कर पाई। फिर अचानक वे फिल्मों से गायब हो गई। 2018 में तनुश्री ने खूब लाइमलाइट बंटोरी थी, जब मी टू कैंपेन के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में चल रही असलियत को सामने लाया था। उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों का नाम लेकर उनपर छेड़छाड़ और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तनुश्री दोबारा फिल्मों में कमबैक कर रही है। कुछ साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में है और उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट को बातचीत भी की है।

 

ये भी पढ़ें
राज कपूर के प्यार में पागल नरगिस कैसे सुनील दत्त की बनी दुल्हन, जानें दिलचस्प कहानी

PHOTOS: काले कपड़ों में अजय देवगन की बेटी का दिखा स्टनिंग लुक, इनके संग पार्टी करती दिखी न्यासा

Box Office Collection: अजय देवगन-टाइगर श्रॉफ के बीच टक्कर, जानें रनवे 34 और हीरोपंती 2 की कमाई

पत्नी ने लाख समझाया फिर भी नहीं माने थे धर्मेन्द्र, अड़े रहे जिद पर और की हेमा मालिनी से दूसरी शादी

सिर्फ 37 फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे छा गए थे दुनिया पर, लेकिन इस मूवी ने मचाया था देशभर में बवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई