
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मों से दूर लेकिन लाइमलाइट में बनी रहने वाली तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि वे बॉलीवुड माफिया से काफी परेशान है। इतना ही नहीं उन्होंने यह कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार नाना पाटेकर (Nana Patekar) और बॉलीवुड माफिया होगा। उन्होंने अपनी पोस्ट के लिए यह भी बताया कि उन्हें परेशान किया जा रहा रहा है। उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों और पत्रकारों पर उन पर फेक खबरों को चलाए जाने के गंभीर आरोप भी लगाएं है। तनुश्री की पोस्ट से बी-टाउन के गलियारों में खलबली मच गई है। बता दें कि 2018 में जब बॉलीवुड में मीटू का मुद्दा उठा तो तनुश्री ने खुलकर अपनी बात कहीं थी और नाना पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
तनुश्री दत्ता की पोस्ट ने चौंकाया
तनुश्री दत्ता की पोस्ट के बाद यह भी कहा जा रहा है कि कहीं उन्हें किसी से खतरा तो नहीं है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- अगर मुझे कभी कुछ होता है तो बता दें कि #metoo आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, एसोसिएट और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं। कौन हैं बॉलीवुड माफिया ?? वहीं लोग जिनके नाम एसएसआर मौत के मामले में बार-बार सामने आए। (ध्यान दें कि सभी के पास एक ही क्रिमिनल लॉयर है)। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए अपील की कि उनकी फिल्में न देखें, उनका पूरी तरह से बहिष्कार करें और इनके पीछे पड़ जाए। उन्होंने लिखा- इंडस्ट्री के उन लोगों और पत्रकारों के पीछे पड़ जाओ, जिन्होंने मेरे और पीआर के बारे में फर्जी खबरें फैलाईं। सबका पीछा करो !! उनके जीवन को नर्क बना दो क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया। कानून और न्याय ने भले ही मुझे विफल कर दिया हो लेकिन मुझे इस राष्ट्र के लोगों पर विश्वास है। जय हिन्द…और अलविदा! फिर मिलेंगे।
खास नहीं रहा तनुश्री दत्ता का करियर
तनुश्री दत्ता का करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म आशिक बनाया आपने में जबरदस्त बोल्ड सीन दिए थे और खुद को जमकर एक्सपोज किया था। इसके बाद उन्हें तो मिली तो लेकिन सभी में बोल्ड सीन्स की डिमांड की गई। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे अचानक ही इंडस्ट्री से गायब गई। फिर 2018 में वे उस वक्त चर्चा में आई जब उन्होंने नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप लगाया था। उन्होंने नाना पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। तनुश्री ने कहा था- 2009 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना उनके काफी करीब आने की कोशिश की थी। बता दें कि वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म अपार्टमेंट में नजर आई थी। कहा जा रहा है कि वे दोबारा फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है।
ऐसे आया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आइडिया, क्या आप जानते हैं शो से जुड़ी ये चौंकाने वाली बातें
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट
लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।