बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने क्यों कहा- कितना भी परेशान कर लें, मैं सुसाइड नहीं करूंगी

तनुश्री ने कहा कि वह बहुत ज्यादा  मानसिक और शारीरिक दबाव में हैं। “मुझे पता है कि बहुत से लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बॉलीवुड माफिया और पॉलिटिकल सर्किट पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। 

 

 

 

Rupesh Sahu | Published : Jul 20, 2022 10:30 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 04:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tanushree Dutta made serious allegations against Bollywood mafia political circuit :  बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कई लोगों द्वारा टारगेट किए जाने के संबंध में एक लंबा नोट लिखा है । एक्ट्रेस ने 'बॉलीवुड माफिया, पॉलिटकिल सर्किट और राष्ट्र-विरोधी तत्वों' के कारण उन्हें होने वाली परेशानियों को सार्वजनिक किया है। तनुश्री दत्ता ने कहा कि 'मुझे परेशान किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह निशाना बनाया जा रहा है। कृपया कोई कुछ करे !! 

तनुश्री को स्टेरॉयड देने की कोशिश की गई

Latest Videos

इससे पहले मेरा बॉलीवुड करियर बीते एक साल से  ठीक नहीं चल रहा था, फिर मेरे नौकरानी के जरिेए मेरे खानपान में गड़बड़ी करके मुझे स्टेरॉयड देने की कोशिश की गई। इससे मुझे कई प्रकार की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हुईं, इसके बाद जब मैं मई में उज्जैन गई थी तो मेरे कार के ब्रेक के साथ दो बार छेड़छाड़ की गई, इसकी वजह से में दो बार एक्सीडेंट का शिकार हुई, लेकिन मरते-मरते बच गई।
 

कहा- मुश्किल से बची जान

मैं मुश्किल से मौत से बच पाई, इसके बाद मे तकरीबन 40 दिनों के बाद मुंबई लौटी हूं, अब मेरे फ्लैट के बाहर मेरे घर में अजीबोगरीब घिनौना सामान मिला है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह पूरी तरह से लड़ाई लड़ेंगी, मुझे परेशान करने वाले  ये कान खोलकर सुन लें, मैं आत्महत्या नहीं करने जा रही हूं !! न ही मैं कहीं जा रहीं हूं, मैं यहां रहने और अपने करियर को पहले से कहीं अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हूं ! 

 

महाराष्ट्र के  पुराने राजनीतिक सर्किट पर लगाए आरोप

बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट (जिसका अभी भी यहां प्रभाव है) और नापाक राष्ट्रविरोधी आपराधिक तत्व आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जिन #metoo अपराधियों और एनजीओ का मैंने खुलासा किया है, वे इस सब के पीछे हैं क्योंकि मुझे इस तरह क्यों निशाना बनाया और परेशान किया जाएगा ?? आप सभी पर शर्म आती है! तुम्हे शर्म आनी चाहिए!"। 

महाराष्ट्र में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन 
तनुश्री ने कहा कि वह अत्यधिक मानसिक और शारीरिक दबाव में हैं। “मुझे पता है कि बहुत से लोग मुझे यहां से हटाने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं लंबे समय से इंस्टा पर अपडेट पोस्ट कर रहीं हूं। यह गंभीर मेंटल, फिजिकल और मनोवैज्ञानिक (psychological )उत्पीड़न है। यह ऐसी कौन सी जगह है जहां अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए युवा लड़के और लड़कियों को परेशान किया जा सकता है, उन्हें  मार डाला जा सकता है ?? मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन स्थापित हो और केंद्र सरकार जमीनी स्तर के मामलों पर भी पूर्ण नियंत्रण रखे। यहां चीजें वास्तव में हाथ से निकल रही हैं। मेरे जैसे लोग यहां पीड़ित बन गए हैं। यहां कुछ कठोर कदम उठाए जाना चाहिए है। आज मैं हूं, कल तुम भी हो सकते हो। मुझे लगता है कि मैंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ विषयों पर चर्चा करने से कुछ लोगों को गलत तरीके से परेशान किया है। 
 

और पढ़ें... 

करीना कपूर खान की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों के बीच यूजर्स ने किया पति सैफ को ट्रोल, बोले- 'ये रुकेगा नहीं'

अदनान सामी ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, फिर 'अलविदा' लिखा तो परेशान हो गए फैन्स 

प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं वायरल फोटोज 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?