कपड़े-फूलों से नहीं बल्कि हाथ से बदन के खास हिस्से को ढकती नजर आई उर्फी जावेद, क्रॉस की सारी लिमिट

Published : Jul 27, 2022, 12:04 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 01:36 PM IST
कपड़े-फूलों से नहीं बल्कि हाथ से बदन के खास हिस्से को ढकती नजर आई उर्फी जावेद, क्रॉस की सारी लिमिट

सार

बोल्ड और सेक्सी आउटफिट्स के लिए फेमस उर्पी जावेद की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई, जिसे देखकर कईयों को होश उड़ गए है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बदन के एक खास हिस्से को हाथ से ढक रखा है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. बोल्डनेस का तड़का लगाने में उर्फी जावेद (Urfi Javed) माहिर है लेकिन इस बार तो उन्होंने सारी लिमिट क्रॉस कर डाली। कुछ मिनट पहले उनकी ऐसी फोटोज सामने आई है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए है। अक्सर उर्फी को सेक्सी और बोल्ड आउटफिट्स में देखा जाता है। वहीं, कभी वे रस्सियों से बनी ब्रा पहने तो कभी फूलों से अपने बदन को ढकी नजर आई। कभी वे तारों से बने कपडे़ पहने तो कभी बोरी से बने आउटफिट में नजर आई, लेकिन इस बार जो फोटोज सामने आई है, उसमें वे अपने बॉडी के एक खास पोर्ट को हाथ से ढकी नजर आ रही है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो फोटो शेयर की ही, जिसमें वे पीले रंग की ब्रा में नजर आ रही है। उन्होंने एक साइड से ब्रा की स्टेप को नीचे खिसकाकर अपनी बॉडी को हाथ से ढक लिया। फैन्स उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर रहे है। एक बोल- सो हॉट।


गुलाब की पत्तियों से ढका था बदन
ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब उर्फी जावेद कुछ चौंकाने वाला काम न करें। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे गुलाब की पंखूड़ियों से अपने बदन को ढकी नजर आ रही थी। इस दौरान उन्होंने उन्होंने कपड़े तक नहीं पहन रखे थे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यूजर्स ने उनकी क्लास भी अच्छी तरह से लगाई थी। वैसे आपको बता दें कि उर्फी को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, उनके कुछ फैन्स ऐसे भी है जो उन्हें बोल्ड और सेक्सी लुक में देखना पसंद करते है। 


रणवीर सिंह ने की थी उर्फी जावेद की तारीफ
हाल ही में कॉफी विद करन 7 के पहले एपिसोड में शामिल हुए रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद के आउटफिट की जमकर तारीफ की थी। रणवीर से खुद के लिए तारीफ सुनकर उर्फी काफी खुश हुई थी और उन्हें थैंक्स भी कहा था। आपको बता दें कि उर्फी जब बिद बॉस ओटीटी के घर में पहुंची थी तभी से वे लाइमलाइट बटोर रही है। घर से आने के बाद उन्होंने जिस तरह से खुद को एक्सपोज किया, उससे इटंरनेट की दुनिया हिल गई। 
 

 

ये भी पढ़ें
जानें कौन है वो शख्स जिसने खिंची रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, इतने घंटे लगे थे इस फोटोशूट में

ये हैं अक्षय कुमार की खूबसूरत साली, ऐसे दिखते हैं साढू भाई, जानें कहां-क्या कर रही राजेश खन्ना की बेट

40 रीटेक में पूरा किया था अमजद खान ने महज 3 शब्द का डायलॉग, एक बुरी लत के हो गए थे शिकार

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे शमशेरा, वीकेंड कलेक्शन की Top 5 मूवीज लिस्ट से भी बाहर

करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल

Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल