उर्फी जावेद को लोगों ने अक्सर अजीबो-गरीब ड्रेस पहने हुए देखा है। लेकिन इस बार जब वे कार से उतरीं तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। उन्होंने कार से उतरकर कुछ लोगों में पिज्जा के बॉक्स भी बांटे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे साड़ी पहने नजर आ रही हैं। हालांकि, वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि उर्फी इस दौरान कुछ असहज महसूस कर रही हैं। वे बार-बार अपने पल्लू को संभालने की कोशिश कर रही हैं और पल्लू बार-बार उनके शरीर से सरक जा रहा है। इंटरनेट यूजर्स अक्सर अजीबो-गरीब ड्रेसेस में नजर आने वाली उर्फी का यह हाल देखकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
उर्फी के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "उसकी बॉडी को कपड़े पहनने की आदत नहीं है। तभी तो कपड़े खुद उड़ रहे हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "सेफ्टी पिन नहीं थी गरीब के पास....नॉनसेन्स एटीट्यूड।"
एक यूजर ने लिखा है, "हो सकता है कि उसे आज तक सेफ्टी पिंक के बारे में पता ना हो।" एक यूजर का कमेंट है, "स्टार्टिंग में यही सोचा था कि इसे हुआ क्या आज? लेकिन वीडियो के बीच में अहसास हुआ कि यह नहीं सुधरेगी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अबे यार यह चाहती क्या है? साड़ी भी बोल रही है बार-बार कि मुझे नहीं रहना तेरे ऊपर इन्सल्ट फील हो रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "अरे मोरी मैया...ये का देख लियो।"
हाल ही में टू पीस में दिखी थीं उर्फी
पिछले दिनों उर्फी जावेद जालीदार ड्रेस के साथ टू पीस बिकिनी पहनकर मुंबई में स्पॉट हुई थीं। हरे रंग की इस ड्रेस की वजह से भी उन्हें इंटरनेट यूजर्स की आलोचना का शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस को इस हाल में देखकर लोगों ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। कुछ लोग उन्हें गालियां दे रहे थे तो एक इंटरनेट यूजर ने यह तक कह दिया था कि अगर उसका एक खून माफ़ किया जाए तो वह उर्फी जावेद का मर्डर करना चाहेगा।
इससे पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर यह बात साझा की थी कि वे अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगातीं और इसका खामियाजा उन्हें दुबई में बैन होकर चुकाना पड़ रहा है। दरअसल, यूएई ने हाल ही में विजिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्परेरी वीजा पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए नियम बनाया है कि अगर पासपोर्ट पर यात्री का पूरा नाम नहीं होगा तो उन्हें देश में एंट्री नहीं दी जाएगी। उर्फी ने इसी पर रिएक्ट करते हुए लिखा था कि अपने पासपोर्ट पर सिर्फ उर्फी लिखा होने की वजह से वे नए नियमों में फंस गई हैं।
और पढ़ें...
33 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की सिर्फ 7 फ़िल्में, एक तो कब आई, कब गई? किसी को पता भी ना चला
जिस फ़्लैट में हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत, उसे ढाई साल से नहीं मिल रहा कोई किराएदार
'कांतारा, KGF 2 जैसी फ़िल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहीं', अनुराग कश्यप ने आखिर ऐसा क्यों कहा?
'कांतारा' देखने पहुंचा कपल, लेकिन हिजाब में लड़की को देखते ही मच गया बवाल