
मुंबई. देशभर में ईद (Eid 2022) का त्योहार 3 मई यानी मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। मुस्लिम समुदाय अपने सबसे बड़े पर्व को मनाने के लिए खास तैयारी करते हैं। इस बीच उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शिमर साड़ी में ईद के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने शिमर साड़ी के साथ रिवीलिंग ब्लाउज पहना है। इसके साथ कानों में बड़ी सी बाली और बालों को खुला छोड़ रखा है। उन्होंने नोज रिंग पहनकर लुक को काफी अलग बनाया है। वो अदाएं दिखाती हुईं ईद सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'आप सभी को ईद मुबारक इस खूबसूरत गाने के साथ।' उर्फी के इस पोस्ट पर कुछ लोग उन्हें ईद की बधाई दे रहे हैं तो कुछ लोग हमेशा की तरह ट्रोल कर रहे हैं।
रमजान के आखिरी रोजे पर उर्फी जावेद का बदला लुक
उर्फी ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वो सूट पहने और सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं। रमजान के आखिरी रोजे के इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'पता नहीं मैंने इसे क्यों अपलोड किया लेकिन मुझे इस गाने से प्यार हो गया है। जिन लोगों ने अली सेठी का चांदनी रात गाना नहीं सुना वो तुरंत सुनें। मैं तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक ये गाना मेरी शादी में नहीं बजेगा।'
इस्लामिक कट्टरपंथियों पर उर्फी का निशाना
बता दें कि उर्फी जावेद के अतरंगी ड्रेस को देखकर लोग उन्हें निशाने पर लेते हैं। लेकिन अदाकारा उनका मुंहतोड़ जवाब देती है। इतना ही नहीं वो इस्लामिक कट्टरपंथियों पर वार करते हुए कहती हैं कि कुरान में कहीं नहीं लिखा कि महिलाओं को जबरन पर्दा कराओ, हां ये जरूर लिखा है कि मुस्लिम महिलाओं को पर्दा करना चाहिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि कुरान डेढ़ सौ साल पहले लिखी गई थी तब महिलाओं को उतनी आजादी नहीं थी और ना ही वो आत्मनिर्भर थी। लेकिन आज वो सेल्फ डिपेडेंट हैं। ऐसे में कुरान की लिखी हर बात वो फॉलो नहीं कर सकती हैं।
और पढ़ें:
PANCHAYAT का सीजन 2 का खत्म हुआ इंतजार, AMAZON PRIME VIDEO पर इस दिन दस्तक देने को है तैयार
फातिमा सना शेख ने ग्लैमर में करीना कपूर को भी दीं मात, नजरें हटाना हुआ मुश्किल
अनुष्का शर्मा ने अपने बर्थ डे पर पहनी बेहद महंगी ड्रेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।