Urfi Javed अब बिना कपड़े आईं नजर, अपनी तस्वीर पहन किया डांस, देखें Video

इन दिनों सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का नाम छाया हुआ है। हर रोज वो अपनी अजीबोगरीब आउटफिट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके लुक किसी को पसंद आते हैं तो कोई उन्हें ट्रोल करने लगता है। लेकिन वो किसी की परवाह नहीं करते हुए अपने अतरंगी स्टाइल के साथ झूमती दिखाई देती हैं। 

मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने फैशन की परिभाषा पूरी तरह बदल कर रख दी है। वो कुछ ऐसा पहनती हैं जिसे हम और आप सोच भी नहीं सकते हैं। कटी-फटी ड्रेस से लेकर जंजीर तक से खुद को स्टाइल करती हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। उर्फी ने कुछ ऐसा पहना जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर हैरान रह गए। कमेंट देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्रोलर्स के पास उन्हें ट्रोल करने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं। 

उर्फी जावेद ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बगैर कपड़े नजर आईं। रुकिए कुछ और सोचने से पहले बता दूं कि उन्होंने खुद को न्यूड नहीं दिखाया। बल्कि अपनी तस्वीरों को एक साथ जोड़कर आउटफिट तैयार किया। वो तस्वीरों से बने ड्रेस को पहनकर डांस मूव्स करती दिखाई दीं। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स पहना था। बालों को खुला छोड़ रखा था और पिंक लिपस्टिक में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Latest Videos

उर्फी को देख फैंस हुए बेचैन

उर्फी के इस वीडियो को देखकर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या फोटोफ्रेम बनकर घूम रही हो। वहीं, एक ने लिखा, 'ओएमजी ..हद हो गया अब तो ..आपका ड्रेसिंग स्टाइल। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'कपड़े ही ना पहना करो यार।'वहीं, एक फैंस ने लिखा,'सेक्सी लग रही हैं आप।'

उर्फी जावेद के साथ हुई बदसलूकी

बता दें कि हाल ही में उर्फी के साथ एक सिक्यूरिटी गार्ड ने बदतमीजी की थी। गार्ड ने उन्हें उस एरिया में फोटो क्लिक कराने से मना किया। जिस पर वो भड़क गई थी। उन्होंने गार्ड पर बदतमीजी के साथ फिजिकल होने का भी आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं उर्फी ने पहली बार सोमवार को अपने परिवार को मीडिया के सामने लगाया। उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ फोटोशूट कराया। उर्फी की मां और बहन उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। उनकी छोटी बहन को देखकर तो लोग दीवाने होते नजर आए। 

और पढ़ें:

BIRTH ANNIVERSARY: उत्पल दत्त ने को इस वजह से जाना पड़ा था जेल, एक्टर ने हिला दी थी तब की सरकार

क्रिस रॉक समेत बॉलीवुड के इन चार सेलेब्स को सरेआम जड़ा गया तमाचा, बिपाशा बसु भी हो चुकी हैं शिकार

यश की फिल्म KGF 2 ने रिलीज से पहले ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मूवी के ट्रेलर ने ही कर दिया ये कारनामा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025