पूरे कपड़े पहन उर्फी जावेद ने शर्माते हुए कहा- पीरियड है, पहला दिन

उर्फी जावेद एक बार फिर से स्पॉट हुई। लेकिन इस बार वो अजीबो-गरीब ड्रेस में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। उन्हें देखकर पैपराजी पूछ बैठे कि तबीयत ठीक है ना। जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया नहीं। जवाब जानकर कुछ सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनके लुक की तारीफ। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.उर्फी जावेद (urfi javed) अपने यूनिक और ग्लैमरस लुक को लेकर हर दिन सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन जब अदाकारा ट्रेडिशयन अटायर में दिखाई देती हैं तो वो और भी हसीन लगती हैं।3 जून को जब उर्फी जावेद कटे-फटे ड्रेस को छोड़कर एयरपोर्ट पर पहुंची तो लोग उन्हें देखते रह गए। व्हाइट सूट और नीला दुपट्टा के साथ वो सबको अपना दीवाना बना रही थी। वहीं पैपराजी ये सोच कर हैरान थे कि उर्फी का अंदाज आज क्यों बदला है। इसलिए एक सवाल अदाकारा से पूछ बैठे।

सबसे पहले बात करते हैं उर्फी के लुक की, फिर पैपराजी के सवाल के बारे में बताएंगे। एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर सफेद सूट पर कढ़ाईदार नीला दुपट्टा ओढ़े नजर आईं। उन्होंने दुपट्टे की मैचिंग इयरिंग पहन रखी थी। खुले बालों और हैवी मेकअप में वो खूबसूरत दिख रही थीं। उनके इंडियन लुक को लेकर लोग तारीफ करने लगे। 

Latest Videos

उर्फी ने बताया पीरियड आया है

अब बात करते हैं पैपराजी के सवाल का। उर्फी को इस अंदाज में देखकर पैपराजी ने पूछा,'तबीयत ठीक है ना।' जिस पर उर्फी ने सिर हिलाते हुए कहा, 'तबीयत खराब है।' जिसपर पैपराजी ने पूछा,'क्या हुआ। ' उर्फी ने शर्माते हुए कहा कि पीरियड है पहला दिन।'

फैंस ने दी आराम करने की सलाह

उर्फी के बेबाकपन को देखकर सोशल मीडिया के कुछ यूजर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल। उर्फी के लुक को देखकर यूजर बोल रहे हैं कि ऐसी ड्रेस में बहुत सुंदर लगती हो। यही पहना करो। तो कुछ पीरियड को लेकर बोल रहे हैं कि अब ये भी बताएगी क्या। तो कुछ लोगों ने कहा कि फिर घर पर आराम करना चाहिए था।

17 साल की उम्र में उर्फी ने छोड़ दिया था घर

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद से इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब वो अलग अंदाज में नजर नहीं आती हो। उर्फी जिस मुकाम पर पहुंची हैं उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। 17 साल की उम्र में वो घर छोड़ दी  थी। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से लेकर कॉल सेंटर में तक में काम किया। इसके बाद वो मुंबई आ गईं। इसके बाद वो बड़े भइया की दुल्हनियां समेत कई सीरियल में नजर आईं। लेकिन छोटे-मोटे रोल की वजह से खास पहचान नहीं बना पाईं। बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद वो लाइम लाइट में आ गईं।

और पढ़ें:

Aashram 3 Review:'आश्रम 3'में भी इंटीमेट सीन्स की भरमार, 'बाबा निराला'के दर्शन करने के बाद हुआ कुछ ऐसा हाल

रिलीज होते ही कमल हासन की Vikram हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म से HDप्रिंट लोग कर रहे डाउनलोड

नम्रता मल्ला ने कैमरे के सामने खोला शॉर्ट्स , किलर पोज देख फैंस बोले-मत करो ऐसा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM