रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहनकर Urfi Javed ने फिर से मचाया कोहराम, यूजर बोले-अब आप 'उल्लू'वेब सीरीज के लिए तैयार हैं

Published : Apr 04, 2022, 02:00 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 03:06 PM IST
रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहनकर Urfi Javed ने फिर से मचाया कोहराम, यूजर बोले-अब आप 'उल्लू'वेब सीरीज के लिए तैयार हैं

सार

उर्फी जावेद का नाम आते ही लोगों के जहन में जो पहला ख्याल आता है वो उनके आउटफिट को लेकर होता है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता है जिस दिन वो सबसे अलग ड्रेसअप नहीं करती हों। रह रोज यही चर्चा में रहता है कि उर्फी आज क्या पहनने वाली हैं।

मुंबई. उर्फी जावेद भले ही अपने काम से अभी तक कोई पहचान नहीं बनाई हो। लेकिन अपने कपड़ों की वजह से ग्लैमर इंडस्ट्री में चर्चित चेहरों में शुमार हो गई हैं। उनकी अदाओं पर जहां कुछ लोग फिदा हो जाते हैं, वहीं कुछ ट्रोल करने लगते हैं। पर कहते हैं ना बदनाम हुआ तो क्या नाम तो हुआ ना। ये लाइन उर्फी पर पूरी तरह फिट बैठती है। सोमवार को उर्फी जावेद हमेशा की तरह एक बार फिर से बेहद ही रिवीलिंग आउटफिट में नजर आईं।

उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।जिसमें वो अपने नए फोन पर बात करती दिख रही हैं। बाथ टब के पास एक मिरर और फोन रखा है। उन्होंने हाथों में व्हाइट ग्लबस पहन रखा है। इसके साथ ब्लू जींस कैरी कर रखा है। इसके साथ ही उन्होंने सफेद ट्यूब ब्रा पहना है जो बेहद ही रिवीलिंग हैं। उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,'न्यू फोन हू इज दिस।'

फिर से ट्रोल हुईं उर्फी जावेद

उर्फी के इस आउटफिट को देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब आप उल्लू वेब सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'वहीं एक ने लिखा,'वहीं एक ने पूछा अब ये किस ब्रांड के कपड़े हैं मैडम।'वहीं एक ने लिखा,'दीदी आपके पास कपड़े नहीं हैं तो मेरे से थोड़े ले जाओ।' वहीं एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा,'फ्री में दे दूंगी कपड़े।'

कश्मीरा और फराह खान ने उर्फी पर साधा निशाना

बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ जब उन्हें ट्रोल किया गया है। उर्फी जावेद के अजीबो-गरीब देख के अब बॉलीवुड सेलेब्स भी चकरा गए हैं। सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने उर्फी के आउटफिट को घटिया फैशन कहा था। इसके बाद कश्मीरा शाह ने भी उनके फैंशन सेंस को लेकर कमेंट किया था। हालांकि उर्फी ने दोनों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। 

और पढ़ें:

एक दो नहीं...जॉन बैटिस्ट ने GRAMMY AWARDS में जीते इतने अवॉर्ड, जानकर रह जाएंगे हैरान

शादी के 11 साल बाद मां बनी TV की सीता, घर आई नन्ही परी, पापा गुरमीत चौधरी ने शेयर की लाडली की फोटो

24वें दिन फिर बढ़ी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, 250 करोड़ क्लब से बस चंद कदम दूर है फिल्म

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह