
एंटरटेनमेंट डेस्क.उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी निजी जिंदगी से हटकर प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगी हैं। वो ऋषभ पंत ( rishabh pant) से हुए ब्रेकअप को भूलने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन लोग ऐसा होने नहीं दे रहे हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला को देखते ही भीड़ ने 'ऋषभ, ऋषभ' चिल्लाना शुरू कर दिया। इस आवाज के बीच भी अदाकारा बिना रिएक्ट किए मुस्कुराती नजर आईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उर्वशी रौतेला हाल ही एक कॉलेज फेस्ट में गई थीं। पिंक आउटफिट में वो गजब की खूबसूरत लग रही थी। अदाकारा जब फेस्ट से वापस लौट रही थी इस दौरान वहां मौजूद स्टूडेंट्स उन्हें देखकर 'ऋषभ, ऋषभ' चिल्लाना शुरू कर दिया। ऋषभ पंत का नाम सुनकर भी उर्वशी रौतेला ने रिएक्ट नहीं किया। वो बस मुस्कुराती हुई और फ्लाइंग किस देती दिखाई दीं। उन्होंने बड़ी तहजीब के साथ भीड़ का अभिवादन किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच हुआ गंदा ब्रेकअप
बता दें कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के अफेयर के चर्चे 2018 में आने शुरू हुए थे। दोनों को कई जगहों पर स्पॉट किया गया था। इतना ही नहीं अदाकारा को आईपीएल मैचों के दौरान ऋषभ पंत को चियर करते हुए भी देखा जाता था। हालांकि उन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया। बाद में दोनों का किसी बात को लेकर ब्रेकअप हो गया। इनके बीच का रिश्ता इतना खराब हो गया कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया। हालांकि आज तक दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आ पाई है।
साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला वर्कफ्रंट की बात करें तो वो साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। वह 'ब्लैक रोज़' और द लिजेंड से तमिल और तेलुगू सिनेमा में नजर आएंगी। इसके अलावा वो 'दिल है ग्रे' में दिखाई देने वाली हैं।
और पढ़ें:
सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद भी, अक्षय कुमार ने इस मामले में शाहरुख और सलमान को दी पटखनी
25 years of Border: बॉर्डर मूवी ने एक तरफ रचा था इतिहास, तो दूसरी तरफ ले ली थी 59 लोगों की जान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।