बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन रविवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वरुण धवन ने पिछले साल 24 जनवरी, 2021 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग 7 फेरे लिए। वरुण जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे।
मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) 35 साल के हो गए हैं। 24 अप्रैल, 1987 को मुंबई में पैदा हुए वरुण ने धवन ने करियर की शुरुआत 10 साल पहले 2012 में रिलीज हुई मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। बता दें कि वरुण धवन ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वल में भी काम किया है। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि वरुण धवन की एक हरकत से सलमान खान इतने नाराज हुए थे कि सरेआम तमाचा मारने की बात कही दी थी।
आखिर क्या है पूरा मामला :
एक इंटरव्यू में खुद वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बताया था कि मैं एक मूवी के ट्रायल के लिए गया था, तभी मेरी सलमान खान से पहली मुलाकात हुई थी। वे स्टूडियो के बाहर निकर और बनियान में खड़े थे। इस पर मैंने उन्हें सलमान अंकल कह दिया। मेरे मुंह से 'अंकल' सुनते ही सलमान आगबबूला हो उठे। उन्होंने गुस्से में कहा- सलमान भाई बोल, नहीं तो थप्पड़ मारूंगा। सलमान ने कहा कि आज के बाद कभी मुझे अंकल बोला तो ये भी नहीं सोचूंगा कि तू किसका बेटा है। इसके बाद से मैं सलमान को भाई कह कर ही बुलाने लगा।
2021 में वरुण ने इनसे की शादी :
वैसे वरुण धवन (Varun Dhawan) उम्र में सलमान खान से 22 साल छोटे हैं। वरुण के पापा डेविड धवन और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। सलमान खान डेविड धवन के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। बीवी नंबर वन सलमान की सुपहिट फिल्मों में शामिल है, जिसे डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था। बता दें कि वरुण धवन ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की है। दोनों ने 24 जनवरी, 2021 को शादी की।
इन फिल्मों में काम कर चुके वरुण :
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शाहरुख खान, काजोल की फिल्म माय नेम इज खान से की थी। बाद में बतौर एक्टर उन्होंने 2012 में आई मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर शुरू किया। वरुण धवन अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, ढिशूम, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, जुडवा 2, अक्टूबर, सुई धागा, कलंक, स्ट्रीट डांसर 3डी, कुली नंबर वन, अंतिम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वरुण धवन जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो, भेड़िया और बवाल में नजर आएंगे।