पति-पिता की प्रताड़ना से तंग आकर मां-बेटी ने मांगी वरुण धवन से मदद, एक्टर ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट

वरुण धवन ने गुजरात की रहने वाली उनकी एक महिला फैन ने उनसे मदद की गुहार लगाई है। ये फैन घरेलू हिंसा का शिकार है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। इस फिल्म के जरिए वे लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। बता दें कि ये इसी महीने की 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा अडवाणी लीड रोल में है। इसी बीच वरुण से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद सभी हैरान है। दरअसल, वरुण से ट्विटर पर एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए मदद मांगी है। महिला फैन ने ट्वीट में लिखा कि वो और उसकी मां घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है। गुजरात की इस लड़की ये तक कहा कि उनके पिता उन्हें खाना तक नहीं खाने दे रहे है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता ने मां को धोखा दिया और वो अवैध गतिविधियों में शामिल है। वहीं, वरुण ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि ये एक गंभीर मामला है और अगर ये सच है तो में आपकी मदद जरूर करूंगा। 


महिला फैन ने ट्वीट में लिखी ये बात
वरुण धवन को एक महिला फैन ने ट्वीट कर लिखा- सर, मुझे मेरे पिता द्वारा कई बार पीटा गया और गालिया भी दी गई। वो मुझे और मेरी मां को रोज गालियां देता है। वो मुझे कई दिनों तक खाना नहीं खाने देता, गाली-गलौज करता है और धमकाता भी है। इस ट्वीट के बाद वरुण ने तुरंत रिप्लाई किया और मदद करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा वे कि अधिकारियों से बात करेंगे। फैन ने ट्वीट के जरिए ये भी बताया कि उसके पिता रोज शराब पीकर घर आते है उनके साथ मारपीट करते है और ये सिलसिला सालों से चल रहा है। उनके दूसरी महिला के साथ संबंध और वो मेरी मां को धोखा दे रहा है। हमने एक बार उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया था। इसके अलावा भी उस फैन ने कुछ और ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई। वहीं, वरुण ने गुजरात पुलिस को टैग करते हुए उनसे गुजारिश की कि वे इस मामले जितनी जल्दी हो सुलझाने की कोशिश करें। 

Latest Videos


जुग जुग जियो को लेकर चर्चा में
वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को रिलीज हो रही है। ये तरह से फैमिली ड्रामा है। फिल्म की टीम इन दिनों जोरदार तरीके से प्रमोशन में जुटी है। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। सोमवार को फिल्म का गाना रिलीज किया गया था, जो सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें
बिकिनी टॉप में नागार्जुन की Ex बहू ने दिखाया बोल्ड अवतार, सामंथा की अदाएं देख छूटा पसीना, PHOTOS

आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा

PHOTOS: खूबसूरती में मां रवीना टंडन को भी मात देती है बेटी राशा, अदाएं दिखाने में नहीं किसी हीरोइन से कम

सेक्सी और बोल्ड लुक भी नहीं आया काम, जानें अब क्या कर रही अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली ये 8 हीरोइन

कौन है अक्षय कुमार की वो पहली एक्ट्रेस, जो शादी के 5 साल बाद ही हो गई थी विधवा, अब पहचानना भी मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी