फिल्म के सेट पर जख्मी हुई द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर की पत्नी, चोटिल होने के बाद भी पूरी की शूटिंग

Published : Jan 17, 2023, 10:03 AM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 10:26 AM IST
फिल्म के सेट पर जख्मी हुई द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर की पत्नी, चोटिल होने के बाद भी पूरी की शूटिंग

सार

ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पल्लवी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी और इसी दौरान उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) का एक्सीडेंट हो गया है। दरअसल, पल्लवी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) की शूटिंग कर रही थी और सेट पर ही उनके साथ हादसा हुआ। शूटिंग करते वक्त उन्हें एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें चोटें आईं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो चोट लगने के बाद भी पल्लवी ने अपना शूट पूरा किया। इसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। 


गाड़ी ने खोया कंट्रोल, पल्लवी जोशी को मारी टक्कर
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि द वैक्सीन वॉर की शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है। यहां पर बनाए गए फिल्म के सेट पर पल्लवी जोशी के साथ हादसा हो गया। हालांकि, यह सब एकदम अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। सूत्र ने बताया कि सेट पर एक गाड़ी ने अपना कंट्रोल खो दिया था और इसने पल्लवी को टक्कर लग गई। इस हादसे में उन्हें चोटें आई। चोट के बावजूद उन्होंने अपना शॉट पूरा किया और फिर एक पास के अस्पताल में इलाज के लिए गईं। बताया जा रहा है कि फिलहाल वह ठीक है। 


शूटिंग सेट से शेयर की थी पल्लवी जोशी ने फोटो
आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स के हिट होने बाद अब विवेक अग्निहोत्री नई फिल्म द वैक्सीन वॉर लेकर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। विवेक के फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी भी काम कर रही है। पल्लवी ने हादसे से एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही थी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- द वैक्सीन वॉर के सेट से। 


ऐसी होगी फिल्म द वैक्सीन वॉर
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर कोविड 19 के बीच मेडिकल और साइटिस्ट्स के सपोर्ट को समर्पित एक फिल्म है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे कोविड वैक्सीन तैयार की गई थी। बता दें कि यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
क्या अक्षय कुमार की सेक्सुअलिटी पर शक था होने वाली सास को, बेटी का हाथ देने से पहले करवाया था 1 टेस्ट

प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स

Pathaan के क्लाइमैक्स का खुलासा, जॉन अब्राहम नहीं तो क्या ये है शाहरुख खान की फिल्म का मेन विलेन?

बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम

5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!