
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। बता दें कि फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में है। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे एक लड़की से बहुत प्यार करते थे लेकिन उनसे उन्हें रिजेक्ट कर दिया था और इस वजह से उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने जब सिर मुंडवाया था तो लोगों को लगा था कि ये किसी फिल्म में रोल के लिए किया गया है जबकि असल बात कुछ और ही थी। बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत को बचकाना बताया था।
1984 में फिल्म होली से थी आमिर खान ने शुरुआत
ज्यादातर लोगों को लगता है कि आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन ये सही नहीं है उन्होंने 1984 में आई फिल्म होली ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वहीं, उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्म यादों की बरात और मदहोश में काम किया था। आमिर ने सालों पहले सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक लड़की के प्यार में पागल थे लेकिन उसने उनका प्यार ठुकरा दिया था। इससे दुखी होकर उन्होंने अपना सिर मुंडवा किया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- बहुत से लोग सोचते थे कि मैंने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाया, जबकि वास्तव में मैंने किसी और कारण से अपना सिर मुंडवाया था। मैंने एक लड़की को खो दिया था जिसे मैं प्यार करता था। मेरा मतलब है कि एक दिन उसने मुझसे कहा कि वो प्यार नहीं करती , और मैं गया और अपना सिर मुंडवा लिया। ये काफी बचकानी और अपरिपक्व बात है, लेकिन मैंने ऐसा किया। इसलिए जब केतन ने मुझे मिलने के लिए बुलाया तो उन्होंने मुझे देखकर कहा -आपके बाल कहां है।
11 अगस्त को रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट काफी बार चेंज की जा चुकी है। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। आमिर-करीना की साथ में ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों थ्री इडियट्स और तलाश में नजर आए थे।
करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें
रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा
मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।