क्यों इस शख्स को देखते ही बावले हो दौड़ पड़े अमिताभ बच्चन और छू लिए थे पैर, कुछ ऐसा था दीवागनी का आलम

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार डॉ राजकुमार की 24 अप्रैल को बर्थ एनिवर्सरी है। उनसे जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा है अमिताभ बच्चन से उनकी मुलाकात का।
 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और दिवगंत एक्टर पुनीत राजकुमार के पिता डॉ. राजकुमार (Dr Rajkumar) की आज यानी 24 अप्रैल को 93वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी जन्म 1929 को गजनुर, कर्नाटक में हुआ था। उनका असली नाम सिंगनलुरु पुट्टस्वामी मुथुराजू था, लेकिन वे एंटरटेमेंट इंडस्ट्री में डॉ. राजकुमार के नाम से फेमस हुए। कन्नड़ सिनेमा में अपना योगदान देने वाला डॉ. राजकुमार, अन्नावरु के नाम से भी फेमस हुए। उन्होंने कन्नड़ सिनेमा में जिस स्टारडम को पाया उसे शायद ही उनके बाद कोई छू पाया। उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर मिमीक्री आर्टिस्ट दयानंद ने  उन्हें याद किया और एक पुराना किस्सा शेयर किया, जब वे मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिले थे। ये वो वक्त था जब बिग बी कर्नाटक में फिल्म इंद्रजीत की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के डायरेक्टर केवी राजू थे।


शेयर किया बिग बी से मुलाकात का दिलचस्प किस्सा
दयानंद ने एक किस्सा शेयर कर बताया- जब मैं अन्नपवुर साथ में परशुराम की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने मुझे बताया था कि क्या हम अमिताभ बच्चन से मिल सकते है, जो उसी जगह शूटिंग कर रहे थे। मैंने कहा- क्यों नहीं, वे आपसे जरूर मिलेंगे। फिर उन्होंने पूछा- वहां बहुत ज्यादा टाइट सिक्युरिटी होगी। वैसे तो अन्नवरु को कोई रोकने की हिम्मत नहीं सकता था, लेकिन वे बिग बी से एक आम आदमी की तरह मिलना चाहते थे। जब हम बिग बी के शूटिंग सेट पर पहुंचे तो वहां उनकी सिक्युरिटी का तगड़ा इंतजाम था। उनके आधा किलोमीटर के दायरे में किसी को भी जाने की परमिसन नहीं थी। 

Latest Videos


डॉ राजकुमार को देखते ही दौड़ पड़े बिग बी
शूटिंग सेट पर अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठकर अपनी दाढ़ी सेट कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने अनन्वरु को देखा वो खुद को रोक नहीं पाए और एक बच्चे की तरह दौड़ उनके पास आए और तुरंत उनके पैर छू लिए। बिग बी ने अन्नवरु से कहा- अगर आपने बताया होता तो मैं खुद आपसे मिलने चला आता सर। दयानंद ने उस पल को याद करते हुए बताया- इस दौरान अन्नवरु ने ऐसी अंग्रेजी बोली, जिसे मैंने पहले कभी नहीं सुना था। उन्होंने बिग बी से कहा था- मेरा बेटा पुनीत आपका बहुत बड़ा फैन है। मेरे सभी बच्चों आपके दीवाने है। आपका हाथ कैसा है, आपका पेट का दर्द कैसा है। बहुत खुशी का बात है कि आप हमारी सिटी में है, अगर कोई प्रॉब्लम हो तो आप जरूर बताए। दयानंद ने बताया था- अमिताभ खुद परशुराम के शूटिंग सेट पर आए थे और उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई थी। 

 

ये भी पढ़ें

अमीषा पटेल ने फ्लॉन्ट की सेक्सी बॉडी, रंग-बिरंगी बिकिनी में कातिलाना पोज मार कर डाला सबको घायल

बिना मेकअप करीना कपूर को देख रह जाएंगे शॉक्ड, माधुरी दीक्षित- प्रियंका चोपड़ा का हाल तो है और भी बुरा

छलका मलाइका अरोड़ा का दर्द, तलाक-रिश्तों के अलावा 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर कही ये बात

PHOTOS: ऊपर से नीचे तक ढके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति तो लोगों लिए मजे, एक बोला- कहीं लूटने तो नहीं जा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा