जब इस बाप ने ही चुराई थी अपने 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की दी थी बोलती बंद

आज वर्ल्ड म्यूजिक डे है। संगीत वो विधा है, जिससे हर किसी को प्यार है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे कई संगीतकार रहे है, जिन्होंने एक से बढ़कर गानें बनाए और इन्हीं में से है एक बाप-बेटे की जोड़ी एसडी बर्मन और आरडी बर्मन।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day 2022) है। इस मौके पर आपको फिल्मी संगीत से जुड़े लेजेंड बाप-बेटे एक किस्सा बताने जा रहे है। ये बाप-बेटे की जोड़ी और कोई नहीं बल्कि एसडी बर्मन (SD Burman) और आरडी बर्मन (RD Burman) है। बता दें कि एसडी बर्मन ने एक बार अपने 9 साल के बेटे आरडी बर्मन की बनाई धुन चुराकर अपने गाने में डाल दी थी, जिसपर दोनों में कहासुनी भी हुई थी। वैसे, दोनों ने इंडस्ट्री को बेहतरीन संगीत और गाने दिए। एसडी बर्मन अपने अनोखे संगीत के लिए जाने जाते है तो आरडी बर्मन ने इंडस्ट्री में कदम रखकर संगीत की परिभाषा ही बदलकर रख दी। उन्होंने फिल्मों में जिस तरह का संगीत दिया, वैसे अभी तक कोई नहीं दे पाया। आपको उस दौर का किस्सा सुनाते है, जब आरडी बर्मन 9 साल के थे और पिता से दूर कोलकाता में रहते है। वहीं, एसडी बर्मन मुंबई में रहकर फिल्मों का म्यूजिक तैयार करने का काम करते थे। 


जब कम नंबर से पास हुए थे आरडी बर्मन
ये किस्सा उस दौर का जब आरडी बर्मन 9 साल के थे और स्कूल में पढ़ाई करते थे। एक बार एग्जाम में उन्हें कम नंबर आए। ये बात मुंबई में बैठे उनके पिता एसडी बर्मन के कानों तक भी पहुंच गई। बेटे के कम नंबर की बात सुनकर वे कोलकाता पहुंच गए। बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर वे काफी गुस्सा हुए और उन्होंने फटकार लगाते हुए उनसे सवाल पूछा कि यह सब क्या और वो क्या बनना चाहते है। इस पर आरडी बर्मन ने जवाब दिया संगीतकार बनना चाहता हूं। बेटे की बात सुनकर एसडी बर्मन चौंक गए और पूछा कोई धुन बनाई है। इस पर बेटे ने तुरंत जवाब दिया कि एक नहीं बल्कि 9 धुन बनाई है। और उन्होंने तुरंत पिता के सामने अपनी धुन पेश की। फिर बेटे से बिना कोई सवाल-जवाब किए एसडी बर्मन मुंबई लौट आए। 

Latest Videos


पिता ने चुराई बेटे की धुन 
कुछ महीनों बाद कोलकाता के सिनेमाघर में फिल्म फंटूस रिलीज हुई। और इस फिल्म में आरडी बर्मन ने अपनी बनाई धुन सुनी, जो उन्होंने अपने पिता के सामने पेश की थी। वे बहुत नाराज हुए और पिता ने बोले कि उन्होंने उनकी धुन चुराई है। इस पर एसडी बर्मन ने तुरंत जवाब दिया कि वो देखना चाहते थे कि लोगों को उनकी बनाई धुन पसंद आती भी है या नहीं। पिता की बात सुनकर आरडी बर्मन कुछ नहीं बोल पाए।


संगीत की दुनिया में मचाया था तहलका
जब आरडी बर्मन ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने संगीत की नई परिभाषा पेश की। उन्होंने अपने संगीत के साथ वेस्टर्न म्यूजिक का भी तड़का लगाया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1959 में आई फिल्म राज से की थी। उन्होंने अपनी लाइफ में करीब 331 फिल्मों में संगीत दिया था। उनकी आखिरी फिल्म 1942 ए लव स्टोरी थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना, किशो कुमार और आरडी बर्मन की जोड़ी ने कापी फेसस रही है। तीनों ने मिलकर करीब 32 फिल्मों साथ काम किया था। 


- आरडी बर्मन ने भूत बंगला, तीसरी मंजिल, पड़ोसन, प्यार का मौसम, कटी पतंग, द ट्रेन, कारवां, अमर प्रेम, सीता और गीता, समाधी, मेरे जीवन साथी, बॉम्बे टू गोवा, जवानी दीवानी, खेल खेल में, दीवार, हम किसी से कम नहीं, सत्ते पे सत्ता, शक्ति, सागर जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया था। 

 

ये भी पढ़ें

CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार

Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?

वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

समुंदर में उतर मलाइका अरोड़ा ने बोल्डनेस से मचाई इंटरनेट पर खलबली, इनसे नहीं रहा गया तो पूछा ऐसा सवाल

6 महीने, 10 स्टार्स और 11 फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश, सबसे पहले इन 2 के बीच होगी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल