
मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच देश के कई राज्यों को टिड्डियों के आतंक से भी दो-चार होना पड़ रहा है। टिड्डियों के दल ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कई बड़े राज्यों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसी बीच फिल्मी दुनिया छोड़ चुकी आमिर खान की एक्ट्रेस जायरा वसीम ने कुछ ऐसा कह दिया है कि उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि ट्रोल होने के बाद जायरा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया।
दरअसल, जायरा वसीम ने अपने ट्वीट में कुरान की एक आयत का अंग्रेजी अनुवाद शेयर किया था। इसमें उन्होंने भारत में टिड्डियों के हमले को चेतावनी और अल्लाह का कहर बताया था। जायरा वसीम के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। बाद में उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। हालांकि इस मामले में बढ़ते विवाद के बाद एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया।
बता दें कि जायरा वसीम उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने जून, 2019 में बॉलीवुड और एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही यह बात बताई थी। जायरा वसीम आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक में नजर आईं थीं। इसमें उनके साथ फरहान अख्तर भी थे।
किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...
कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो
अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा
समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने
जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी
कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।