113 Kg. की जरीन खान ने कैसे किया 57 Kg. weight loss, टोन्ड बॉडी पाने के लिए अदाकारा ने किये थे ये काम

जरीन खान को बॉलीवुड में लाने का श्रेय सलमान खान (Salman khan) को जाता है। उनका डेब्यू 'वीर' से हुआ था। अदाकारा के बारे में कहा जाता है कि उनका वजन 113 किलो था जिसे उन्होंने बहुत मेहनत से कम किया।
 

Nitu Kumari | Published : Apr 22, 2022 3:31 PM IST / Updated: Apr 23 2022, 10:25 AM IST

मुंबई. जरीन खान वैसे तो बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखाई पाई हैं। लेकिन साउथ की फिल्मों में उनकी अच्छी खासी बैठ है। फिल्मों में आने से पहले वो एयर होस्टेस बनना चाहती थी। वो इसके लिए तैयारी भी कर रही थी। लेकिन कहते हैं ना किस्मत ने आपके लिए कुछ और ही सोच कर रखा होता है। 100 किलो से ऊपर वजन रखने वाली जरीन कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी मंजिल सिनेमा की दुनिया है।

जरीन खान 100 किलो से कैसे 57 किलो तक पहुंची इसे बारे में उन्होंने खुद ही बताया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया है। 'दबंग' खान की एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनका वजन बढ़ा था तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था। बढ़े वजन में वो बहुत कमफर्टेबल थी। फैमिली उनसे बोला करती थी कि इतनी खूबसूरत हो वजन थोड़ा कम कर लो। लेकिन उन्होंने उस वक्त इसकी जरूरत नहीं समझी।

Latest Videos

एयर होस्टेस बनने के लिए शुरू किया वेट लॉस जर्नी

जरीन ने यह भी बताया कि जब लोग उन्हें मोटी बोलते थे तो उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था। तो अदाकारा की वेट लॉस की जर्नी कब और कैसे शुरू हुई। जरीन खान ने बताया कि जब मेरे माता-पिता अलग हो रहे थे तो मुझे पैसे कमाने के बारे में सोचना पड़ा। मुझे ट्रैवलिंग का बहुत शौक था। सोचा एयरलाइंस में कुछ कर लूं। मेरे कर्जन एयरहोस्टेस थीं। लेकिन 100 किलो की लड़की को एयर होस्टेस कौन बनाता।

गूगल और इंटरनेट का सहारा लेकर किया वेट लॉस

जरीन आगे बताती हैं कि इसके बाद मेरा वेट लॉस जर्नी शुरू हुआ। उस वक्त इतने पैसे नहीं थे कि डायटिशियन या जिम जाती। तो मैंने गूगल और इंटरनेट का सहारा लिया। मैंने जो-जो डाइट होते हैं सब ट्राई किया। जब मेरा वजन कम होने लगा तो मैं बहुत ही लाइट और एनर्जेटिक महसूस करने लगी।

कीटो डाएट फॉलो करती हैं जरीन

डाइट और एक्सरसाइज से मेरा वजन कम होने लगा। जरीन अब कौन सा डाइट फॉलो करती हैं उसके बारे में बताया कि वो इस वक्त कीटो डाएट लेती हैं। अगर वो कभी-कभी डाइट फॉलो नहीं करती और चिट करती हैं तो इंटरमिटेंट फास्टिंग कर लेती हैं। इससे वो बैलेंस हो जाता है।

पानी वेट लॉस के लिए बहुत जरूरी

इसके साथ जरीन वर्कआउट करती हैं। खूब पानी भी पीती हैं। जरीन की मानें तो अगर प्यास ना भी लगे तो भी पानी पीना चाहिए। इससे बॉडी डिटॉक्स होता है।

ये भी पढ़ें:

मौनी रॉय-पलक तिवारी समेत ये एक्ट्रेस स्लिम लुक को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, करीना-दीपिका भी लिस्ट में शामिल

'थप्पड़ कांड' ने Will Smith को किया पत्नी से दूर, Jada Pinkett और स्मिथ लेंगे तलाक?

सूरज हुआ मद्धम गाने की शूटिंग के दौरान करण जौहर ने की थी गंदी हरकत,जिसे लेकर आज भी हैं शर्मिंदा

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां