coronavirus:15 से 18 साल की उम्र तक के 2 करोड़ बच्चों को लगी वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्टर ने लिखा-Great Going

दुनिया में फिर तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण (corona virus) से लड़ाई में भारत ने एक और सफलता हासिल की है। 150 करोड़ वैक्सीन लगाने के रिकॉर्ड के साथ भारत में 15 से 18 साल की उम्र तक के बच्चों को 2 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।
 

नई दिल्ली. 15 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए शुरू किए गए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान(corona vaccination campaign) के तहत अब तक 2 करोड़ से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। यह जानकारी हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने खुद tweet करके दी। उन्होंने लिखा-तेज गति से जारी बच्चों का टीकाकरण... बढ़िया चल रहा..मेरे यंग दोस्त-लड़के-लड़कियों(Great Going, my Young Friends Boy Girl)। 15-18 आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक युवाओं ने बच्चों के टीकाकरण अभियान के एक सप्ताह से भी कम समय में #COVID19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। बता दें कि कोरोना फिर से तेजी से फैल रहा है। अमेरिका और यूरोप के बाद भारत में भी सबसे अधिक केस मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनिया में 27 लाख नए केस मिले। भारत में पिछले 24 घंटे में 1.41 लाख नए केस मिले हैं। ओमिक्रोन का आंकड़ा 3071 हो गया है।

pic.twitter.com/787C2RByHQ

Latest Videos

देश में कोरोना, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 90 लाख से अधिक खुराक (90,59,360) वैक्सीन के साथ, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 150.61 करोड़ (150,61,92,903) से अधिक हो गया है। यह 1,60,89,073 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

राज्यों के पास 17.88 करोड़ डोज मौजूद
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक सरकार के माध्यम से 154.77 करोड़ (1,54,77,87,725) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से सप्लाई करता है। 17.88 करोड़ से अधिक (17,88,98,351) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लगाया जाना है।

वैक्सीनेशन 150 Cr के पार: PM मोदी बोले-दुनिया के अधिकतर देशों के लिए यह आश्चर्य से कम नहीं
भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन(covid 19 vaccination) का आंकड़ा 150 करोड़ के पार हो गया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि ऐसे समय में हासिल हुई है, जब भारत कोरोना संक्रमण(corona virus) की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बधाई दी थी। प्रधानमंत्री ने 7 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा था-आज ही देश ने एक और महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है। साल की शुरुआत देश ने 15-18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण से की थी। आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है। 

यह भी पढ़ें
राहत भरी खबर : तेजी से नहीं फैलता कोरोना वारयस का नया वेरिएंट 'आईएचयू', स्टडी में हुआ खुलासा
दुनिया में फिर संक्रमण का कहर, एक दिन में मिले 27 लाख केस; भारत में 1.41 लाख केस, ओमिक्रोन के 3071 मामले

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts