Corona Virus: दिल्ली में सोमवार से पहले फेज में खुलेंगे 9th से 12th तक के स्कूल, जिम भी होंगे ओपन

Published : Feb 04, 2022, 08:07 AM ISTUpdated : Feb 04, 2022, 01:15 PM IST
Corona Virus: दिल्ली में सोमवार से पहले फेज में खुलेंगे 9th से 12th तक के स्कूल, जिम भी होंगे ओपन

सार

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण  (corona infection) की तीसरी लहर कमजोर हो रही है। लिहाजा विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों की समीक्षा होने लगी है। DDMA ने इसी संबंध में आज बैठक की है। दिल्ली में सोमवार से पहले फेज में 9वीं से 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे। जिम भी ओपन होंगे।  

नई दिल्ली. दिल्ली में (Delhi) कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर लगाई गईं पाबंदियां धीरे-धीरे हटने लगी हैं। आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई। इसमें अगले हफ्ते से स्कूल फिर से खोले जाने का फैसला किया गया। जिम भी ओपन होंगे। हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक आदेश आना बाकी है। डीडीएमए की यह मीटिंग उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में  हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नाइट कर्फ़्यू हटाने को लेकर अभी फ़ैसला नहीं हो पाया है। हालांकि समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे से सुबह 5 बजे तक करने पर सहमति जरूर बन गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने बताया-सभी रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 100% क्षमता पर काम करने की अनुमति दी गई है। जिम और स्विमिंग पूल भी फिर से खुलेंगे। कक्षा 9-12 के लिए 7 फरवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे। नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं 14 फरवरी से फिर से खुलेंगी। हाइब्रिड कक्षाएं जारी रहेंगी। कॉलेज सोमवार, 7 फरवरी से फिर से खुलेंगे और उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं को हतोत्साहित करने और ऑफ़लाइन कक्षाएं लेने के लिए कहा जाएगा।

स्कूल खुलने पर यह ध्यान रखना होगा

जैसे-स्कूल जाने के लिए माता-पिता या अभिभावक की लिखित मंजूरी अनिवार्य होगी। फेस मास्क या फेस शील्ड, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनेसाइटर समेत जरूरी नियमों का ध्यान रखना होगा। स्कूल स्टाफ और 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को वैक्सीन लगी होना जरूरी है। ऑनलाइन क्लासेस भी चलती रहेंगी आदि।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के बाद 29 जनवरी से सातों दिन मेट्रो ट्रेन चलने लगी थीं। हालांकि कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य है। मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। 100% क्षमता के साथ बैठकर यात्रा की जा सकती है। मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। जैसे मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।

जिम होंगे ओपन
DDMA की बैठक में और भी कई पाबंदियां हटाने पर विचार हुआ। जैसे-जिम (GYM), स्पा (SPA) खोलने की अनुमति मिल गई है। गुरुवार को जिम और स्पा संचालकों ने मांग की थी कि संक्रमण कम होने के बाद सभी सभी फिटनेस सेंटर खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। एसोसिएशन ने तर्क दिया था कि गुरुग्राम और नोएडा के जिम खुले हैं, जबकि दिल्ली में नहीं।

ये छूट मिल चुकी हैं
27 जनवरी को  DDMA ने  कोरोना को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) खत्म करने का ऐलान किया गया था। साथ ही मेट्रो ट्रेन सातों दिन चलाने की भी अनुमति मिल गई थी।  कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि पॉजिटिविटी रेट कम होते ही प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। 

कोरोना की स्पीड पर ब्रेक
देश में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस (Covid 19 new case) के नए मामलों का घटना लगातार जारी है। 21 जनवरी को देश में 3.74 लाख नए मामले समने आए थे, जबकि 2 फरवरी को इनकी संख्या 1.72 लाख रही। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की डेली ब्रीफ में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि अब ऐसे राज्यों की संख्या 8 ही बची है, जहां 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 12 राज्यों में 10-50 हजार एक्टिव केस हैं।  लव अग्रवाल ने बताया कि 34 राज्यों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। हालांकि केरल और मिजोरम ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों में वृद्धि हुई है। 

राज्य तय करें कि स्कूल कैसे खोलने हैं 
एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वीटी चांगसन ने कहा कि राज्यों को तय करना है कि क्या फिजिकल क्लासेस और ग्रुप एक्टिविटीज खोलें या नहीं। इसके लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी है या नहीं। मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खोल दिए गए हैं जबकि 9 राज्यों में अभी भी बंद हैं।

यह भी पढ़ें
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही अब शनिवार-रविवार भी चलेगी मेट्रो ट्रेन; लेकिन ये शर्तें रहेंगी
Covid 19 Update : कमजोर हुई तीसरी लहर, रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या 50 प्रतिशत तक कम हुई
Corona Virus: फिर से बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, बीते दिन मिले 1.72 लाख नए केस, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 167.87 Cr पार

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे