
नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona virus) के नए केस 2.82 लाख मिले हैं। वहीं, ओमिक्रोन के मामले भी कुल 8,961 हो गए हैं। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 158.88 करोड़ के पार हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के महानिदेश टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दुनिया को चेतावनी दी है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को हल्के में न लें। कुछ देशों में ये महामारी भले पीक को पार गई है, जिससे उम्मीद है कि सबसे बुरा दौर गुजर चुका है, लेकिन संभल कर रहें, खतरा अभी गया नहीं है।
28 फरवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स बैन
इस बीच कमर्शियल पैसेंजर सर्विस (वाणिज्यिक यात्री सेवाओं) के निलंबन को 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सर्कुलर जारी करके कहा कि इसका असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं होगा। बता दें कि DGCA ने 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित करने का फैसला किया था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं। पिछले जुलाई 2020 से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें शुरू की गई थीं।
देश में कोरोना केस, वैक्सीन और अन्य अपडेट
पिछले 24 घंटों में 76 लाख से अधिक खुराक (76,35,229) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 158.88 करोड़ (1,58,88,47,554) से अधिक हो गया है। यह 1,70,80,295 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। भारत की रिकवरी रेट 93.88% है। पिछले 24 घंटे में 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में एक्टिव केस 18,31,000 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 4.83% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 18,69,642 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 70.74 करोड़ (70,74,21,650) कुल परीक्षण किए हैं। देशभर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 15.53% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 15.13% बताई गई है।
राज्यों के पास 12.84 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 158.46 करोड़ (1,58,46,26,485) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से राज्यों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है। 12.84 करोड़ से अधिक (12,84,31,646) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
Omicron से जूझने वाले इस देश ने टेस्टिंग-ट्रेसिंग को रोका, नो Lockdown नो Quarantine, सामान्य जीवन पर जोर
केंद्र ने राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, राज्यों में जांच घटने पर जताई चिंता
Covid test और आईसोलेशन प्रोटोकॉल्स के विरोध में France के शिक्षकों का हड़ताल, Substitute teachers की मांग
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.