भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) के मामले 213+ हो चुके हैं। संक्रमण का खतरा टालने राज्यों से 100% वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा गया है। इसी बीच भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 138.96 करोड़ पार कर गया है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से 23 दिसंबर को PM मोदी रिव्यू मीटिंग करेंगे।
नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) के खतरे को टालने राज्यों से 100% वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा गया है। देश में ओमिक्रोन के मामले 213+ हो चुके हैं। इसी बीच भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 138.96 करोड़ पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 57,05,039 वैक्सीन खुराक के के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 22 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक 138.96 करोड़ (1,38,95,90,670) से अधिक हो गया है। यह 1,47,11,227 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। इस बीच केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को देश में COVID-19 से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे।
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 6,906 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.40% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 55 दिनों से 15000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,317 नए मामले सामने आए।
भारत में एक्टिव केस और टेस्टिंग
भारत में इस समय एक्टिव केस 78,190 575 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.22% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,29,512 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 66.73 करोड़ (66,73,56,171) परीक्षण किए हैं। पिछले 38 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.58% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.51% बताई गई। पिछले 79 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 114 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।
राज्यों के पास 17.73 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल वैक्सीन मौजूद
भारत सरकार (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 147 करोड़ (1,47,05,13,635) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 17.73 करोड़ से अधिक (17,73,03,916) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
यह भी जानें
महाराष्ट्र (Maharashtra) में 22 दिसंबर से शुरू विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Assembly Session) से पहले हुए आरटीपीसीआर टेस्ट में 8 पुलिसकर्मिों समेत 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो लोग विधानमंडल के कर्मचारी हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि ओमिक्रोन के कारण देश में कोरोना की तीसरी लहर आना तय है। हालांकि यह भी कहा गया है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच 13 दिसंबर की तुलना में 19 दिसंबर को कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है। इनमें बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, असम, ओडिशा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और नागालैंड शामिल हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। यूपी फतेह को लेकर बीजेपी ने महा अभियान शुरू किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ताबड़तोड़ दौरे करने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह का 10 दिनों में 7 बार यूपी आने का प्लान बन रहा है। 24 दिसंबर को प्रयागराज से अमित शाह का ये सियासी दौरा 4 जनवरी तक प्रस्तावित है। गृहमंत्री 24, 26, 28, 30 दिसंबर और 1, 3, 4 जनवरी को यूपी के चुनावी दौरे पर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Novavax को EU की इमरजेंसी मंजूरी, एक्सपर्ट्स ने दो शाट्स में 3 से 4 सप्ताह का अंतराल सुझाया
Omicron Update : क्वीन एलिजाबेथ ने बदला क्रिसमस प्लान, न्यूजीलैंड ने बूस्टर डोज की समय सीमा कम की
Covid-19 Update : इजराइल ने अमेरिका, कनाडा समेत 10 देशों को रेड लिस्ट में डाला, जानें क्या थी वजह...