Corona virus: 24 घंटे में फिर बढ़े 5000 से अधिक केस, एक्टिव केस 0.11% और रिकवरी 98.69 प्रतिशत

Corona virus Latest Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के मामलों में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बीते दिन 4500 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.11% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 179.33 करोड़ को पार कर गया है। 

यह भी पढ़ें-corona virus:संक्रमण के ग्राफ में जबर्दस्त गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 3,900 केस, एक्टिव केस 0.12%

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के मामलों में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बीते दिन 4500 के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं इससे पहले सिर्फ 3,900 के करीब नए मामले सामने आए थे। इस समय देश में एक्टिव केस 0.11% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 179.33 करोड़ को पार कर गया है। 

Latest Videos

4,575 New Cases reported in the last 24 hours: देश में कोरोना संक्रमण के नए केस और वैक्सीनेशन
पिछले 24 घंटों में 18.69 लाख से अधिक (18,69,103) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 179.33 करोड़ (1,79,33,99,555) से अधिक हो गया है। यह 2,08,48,528 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

पिछले 24 घंटों में 7,416 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,24,13,566 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.69% है। पिछले 24 घंटे में 4,575 नए मामले सामने आए।

भारत में एक्टिव केस और टेस्टिंग
भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 46,962 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.11% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 8,97,904 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 77.52 करोड़ (77,52,08,471) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि पूरे देश में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.62% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.51% बताई गई है।

यह भी पढ़ें-Arjun Kapoor की 31 साल की बहन ने 2 साल में कम किया 10-15 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास अभी भी 15.80 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 180.30 करोड़ (1,80,30,59,600) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई हो रही है। 15.80 करोड़ से अधिक (15,80,54,336) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें-No Smoking Day: मुश्किल नहीं, बस इतना आसान है सिगरेट छोड़ना, इस तरह करें माइंड मेकअप

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh