corona virus: कोरोना संक्रमण में टेंशन वाला उछाल, 3700 के पार हुए नए केस, जानिए पूरा अपडेट

COVID 19 UPDATE: कोरोना के नए मामलों में दो दिन राहत मिलने के बाद अचानक बड़ा उछाल आया है। कोरोना के 3700 से अधिक नए मामले मिले हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.70 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। रिकवरी रेट 98.74% पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरा डेटा...

COVID 19 UPDATE: जैसा कि आशंका जताई जाती रही है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। बीते दिन अचानक नए मामलों में आए उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले दिन कोरोना के 3700 से अधिक नए मामले मिले हैं। जबकि इससे पहले लगातार दो दिन तक महज 2700 के करीब मामले सामने आए थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.70 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। रिकवरी रेट 98.74% पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरा डेटा...

exceeds 193.70 Cr: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का अपडेट
2 जून की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज 193.70 करोड़ (1,93,70,51,104) से अधिक हो गया है। यह 2,46,20,654 सेशंस के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.41 करोड़ (3,41,31,661) से अधिक टीनएजर्स को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 प्री-कॉशन डोज का सिलसिला भी 10 अप्रैल से शुरू हुआ था।

Latest Videos

भारत में एक्टिव केस का अपडेट और नए केस
भारत का सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस वर्तमान में 19,509 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05% हैं। भारत की रिकवरी रेट 98.74% है। पिछले 24 घंटों में 2,584 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,26,20,394 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3,712 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,41,989 COVID-19 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 85.13 करोड़ (85,13,38,595) कुल टेस्ट किए हैं। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.67% है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.84% ​​बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 15.16 करोड़ से अधिक एक्स्ट्रा वैक्सीन मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के जरिये 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन डोज सप्लाई की जा चुकी हैं। भारत का (फ्री ऑफ कॉस्ट चैनल और डायरेक्ट स्टेट खरीद कैटेगरी के माध्यम से वैक्सीन भेज रहा है। 15.16 करोड़ (15,16,36,435) से अधिक बिना यूज कीं COVID वैक्सीन अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें
दिल से जुड़ी बीमारी का है टेलीविजन कनेक्शन! नए रिसर्च में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
Health tips: क्या आप भी अंडे के साथ खाते है ये 7 चीजें, तो हो जाए सावधान ! हेल्थ के लिए हो सकता है नुकसानदायक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts