corona virus: कोरोना संक्रमण में टेंशन वाला उछाल, 3700 के पार हुए नए केस, जानिए पूरा अपडेट

Published : Jun 02, 2022, 09:41 AM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 09:48 AM IST
 corona virus: कोरोना संक्रमण में टेंशन वाला उछाल, 3700 के पार हुए नए केस, जानिए पूरा अपडेट

सार

COVID 19 UPDATE: कोरोना के नए मामलों में दो दिन राहत मिलने के बाद अचानक बड़ा उछाल आया है। कोरोना के 3700 से अधिक नए मामले मिले हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.70 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। रिकवरी रेट 98.74% पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरा डेटा...

  • नेशनलवाइड वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 193.70 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं
  • भारत में एक्टिव केसलोड वर्तमान में 19,509 पर है
  • एक्टिव केस कुल मामलों के 0.05% हैं
  • रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है
  • पिछले 24 घंटों में 2,584 मरीजों के ठीक होने से रिकवरी बढ़कर 4,26,20,394 हो गई है
  • पिछले 24 घंटे में 3,712 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  • डेली पर पॉजिटिविटी रेट 0.84% है
  • वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.67% है
  • देश में अब तक 85.13 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 4,41,989 टेस्ट हुए

COVID 19 UPDATE: जैसा कि आशंका जताई जाती रही है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। बीते दिन अचानक नए मामलों में आए उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले दिन कोरोना के 3700 से अधिक नए मामले मिले हैं। जबकि इससे पहले लगातार दो दिन तक महज 2700 के करीब मामले सामने आए थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.70 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। रिकवरी रेट 98.74% पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरा डेटा...

exceeds 193.70 Cr: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का अपडेट
2 जून की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज 193.70 करोड़ (1,93,70,51,104) से अधिक हो गया है। यह 2,46,20,654 सेशंस के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.41 करोड़ (3,41,31,661) से अधिक टीनएजर्स को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 प्री-कॉशन डोज का सिलसिला भी 10 अप्रैल से शुरू हुआ था।

भारत में एक्टिव केस का अपडेट और नए केस
भारत का सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस वर्तमान में 19,509 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05% हैं। भारत की रिकवरी रेट 98.74% है। पिछले 24 घंटों में 2,584 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,26,20,394 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3,712 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,41,989 COVID-19 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 85.13 करोड़ (85,13,38,595) कुल टेस्ट किए हैं। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.67% है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.84% ​​बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 15.16 करोड़ से अधिक एक्स्ट्रा वैक्सीन मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के जरिये 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन डोज सप्लाई की जा चुकी हैं। भारत का (फ्री ऑफ कॉस्ट चैनल और डायरेक्ट स्टेट खरीद कैटेगरी के माध्यम से वैक्सीन भेज रहा है। 15.16 करोड़ (15,16,36,435) से अधिक बिना यूज कीं COVID वैक्सीन अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें
दिल से जुड़ी बीमारी का है टेलीविजन कनेक्शन! नए रिसर्च में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
Health tips: क्या आप भी अंडे के साथ खाते है ये 7 चीजें, तो हो जाए सावधान ! हेल्थ के लिए हो सकता है नुकसानदायक

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन