Corona Virus :कोरोना के ग्राफ में मामूली उतार-चढ़ाव, बीते दिन मिले करीब 2300 केस, वैक्सीनेशन 191.79 करोड़ पार

COVID 19 UPDATE: देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले बढ़कर मिले हैं। बीते दिन 2,300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.79 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है।

COVID 19 UPDATE: देश में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका के बावजूद नए केस अप्रत्याशित तरीके से नहीं बढ़ रहे। नए मामलों में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है। बीते दिन 2,300 के करीब नए मामले सामने आए हैं।  जबकि इससे पहले के दिन में यही आंकड़ा 1800 के करीब था। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.79 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण(nationwide covid vaccination) के तहत अब तक 191.79 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 18 मई की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 191.79 करोड़ (1,91,79,96,905) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,40,71,663 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.22 करोड़ (3,22,66,284) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिए प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई थी।

Latest Videos

भारत में इस समय सक्रिय मामले और नए केस
भारत में सक्रिय मामले आज 15,419 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.04 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 2,582 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,25,89,841 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आएं।

देश में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,77,570 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 84.54 करोड़ से अधिक (84,54,04,172) जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.55 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.50 प्रतिशत है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 16.93 करोड़ से अधिक अतिरिक्त वैक्सीन मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.93 करोड़ से अधिक (16,93,99,310) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध हैं। यानी इन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
कोरोना के बीच मंकी पॉक्स का बढ़ा खतरा, ब्रिटेन के बाद अमेरिका में सामने आया मामला, जानें कारण और लक्षण
सोते वक्त आता है पसीना तो हो जाएं सावधान! कैंसर समेत हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस