corona virus: बीते दिन मिले सिर्फ 795 नए केस, एक्टिव केस 0.03% और रिकवरी रेट 98.76%

भारत में कोरोना की तीसरी का खतरा पूरी तरह से टल गया है। नए केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण(corona virus)के महज 795 नए मामले मिले हैं। वहीं, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.87 करोड़ को पार कर चुका है। वहीं, जबकि स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76 प्रतिशत है।
 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 5, 2022 4:43 AM IST / Updated: Apr 05 2022, 10:15 AM IST

नई दिल्ली. दुनिया में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट  XE की एंट्री की खबर के बीच भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि यहां कोरोना के नए केस लगातार कम हो रहे हैं।  पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण(corona virus)के महज 795 नए मामले मिले हैं। वहीं, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.87 करोड़ को पार कर चुका है। वहीं, जबकि स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें-Covid 19 : चीन में दो साल की तुलना में आ रहे सबसे ज्यादा केस, ब्रिटेन में 50 लाख के संक्रमित होने का अनुमान

Latest Videos

More than 184.87 crore vaccines have been administered so far under Nationwide COVID Vaccination: भारत में वैक्सीनेशन आंकड़ा
हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 184.87 करोड़ (1,84,87,33,081) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,22,15,213 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को शुरू हुआ था। अब तक 1.92 करोड़ (1,92,18,099) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। यह भी एक बड़ी उपलब्धि है।

कोरोना के नए केस में लगातार गिरावट
भारत में कोरोना के नए केस लगातार कम हो रहे हैं। इस वजह से भारत में सक्रिय मामले आज कम होकर 12,054 रह गए। सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.03 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 1280 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,24,96,369 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 795 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें-कोविड से निपटने रेड क्रास सोसायटी ने सौंपी एडवांस लाइफ सपोर्ट वालीं 33 एम्बुलेंस

भारत में टेस्टिंग और पॉजिटिविटी
पिछले 24 घंटों में कुल 4,66,332 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 79.15 करोड़ से अधिक (79,15,46,038) जांच की गई हैं। साप्ताहिक और दैनिक पुष्टि वाले मामलों की दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर भी 0.17 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें-डब्ल्यूएचओ ने Covaxin को किया सस्पेंड, भारत बायोटेक ने कहा- इससे वैक्सीन की इफिकेसी और सुरक्षा पर प्रभाव नहीं

राज्यों के पास इस समय 15.70 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 185.53 करोड़ (1,85,53,44,495) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इस समय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 15.70 करोड़ से अधिक (15,70,79,006) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है। इस तरह वैक्सीनेशन ड्राइव सफलतापूर्वक चल रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट