कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) ने फिर से लोगों में डर बैठा दिया है। दुनिया के कई देशों में पाबंदियां लगानी पड़ रही हैं। इस बीच ये अच्छी खबर है कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 138.35 करोड़ पार गया है। इस बीच BSP सांसद कुंवर दानिश अली पॉजिटिव हो गए हैं।
नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) के तेजी से होते फैलाव के बीच देश में एंटी कोविड वैक्सीनेशन(Anti covid vaccination) 138.35 करोड़ पार गया है। इस बीच भारत सरकार में कोरोना वायरस के वैरिएंट्स का जीनोम स्ट्रक्चर जानने के लिए बनाई गई फोरम (सिवियर एक्यूट रिसपाइरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस-2 जीनोमिक्स कन्सोर्सिया) के वैज्ञानिक सलाहकार रहे शाहिद जमील ने भारत सरकार से बूस्टर डोज और बच्चों के वैक्सीनेशन की पॉलिसी जल्द बनाने की सलाह दी है। शाहिद इस समय एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में यूके में रह रहे हैं।
BSP सांसद कुंवर दानिश अली पॉजिटिव
इस बीच BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने tweet करके खुद के पॉजिटिव होने की खबर दी है। उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे, बावजूद संक्रमित हो गए। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने और आइसोलेट होने को कहा है। कल तक वे संसद की कार्यवाही में शामिल थे। इसलिए चिंता की बात है।
Despite being fully vaccinated, today, I tested positive for #COVID19. Yesterday, I attended Parliament also. I request all those who came in my contact to get tested and isolate themselves. I am having mild symptoms and hope to recover soon. @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt
दुनिया में ओमिक्रोन का खतरा और भारत में वैक्सीनेशन
अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत की खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि टेक्सास में रहने वाले इस व्यक्ति ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। मृतक की उम्र 50-60 साल के बीच बताई जा रही है। इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक 138.35 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 64,56,911 वैक्सीन खुराक के के साथ,भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 21 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक 138.35 करोड़ (1,38,34,78,181) से अधिक हो गया है। यह 1,46,27,925 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 8,043 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,41,95,060 हो गई है।
भारत में रिकवरी रेट और एक्टिव केस
भारत की रिकवरी दर 98.40% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 54 दिनों में 15,000 से कम दैनिक नए सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 5,326 नए मामले सामने आए। यह 581 दिनों में सबसे कम है। भारत में इस समय एक्टिव केस 79,097 हैं, जो 574 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.23% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,14,079 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 66.61 करोड़ (66,61,62,659) परीक्षण किए हैं। पिछले 37 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.59% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.53% बताई गई। पिछले 78 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 113 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।
राज्यों के पास 17.38 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल डोज मौजूद
भारत सरकार (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 146.42 करोड़ (1,46,42,78,135) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 17.38 करोड़ से अधिक (17,38,66,946) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें यूज किया जाना है।
यह भी पढ़ें
Britain में मौत का तांडव मचाने लगा Omicron, यूके में 12 लोगों की मौत, 104 ओमीक्रोन संक्रमित hospitalised
Covid-19 Update : इजराइल ने अमेरिका, कनाडा समेत 10 देशों को रेड लिस्ट में डाला, जानें क्या थी वजह...
ओमीक्रोन से लड़ने के लिए दुनियाभर में तैयार हो रहीं वैक्सीन, जानें कौन से नए टीके 2022 में मिलेंगे...