coronavirus: बाजार में मिल सकती है कोविशील्ड और कोवैक्सीन, गंभीर बीमारों पर असर कर सकती है तीसरी लहर

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत में कोरोना वायरस(coronavirus) के खिलाफ इस्तेमाल में लाए जा रही कोविशील्ड और कोवैक्सीन को नियमित रूप से बाजार में लाने के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण (corona virus) के खिलाफ जारी लड़ाई में स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covishield and Covaccine) का ही सबसे बड़ा योगदान रहा है। अब इन दोनों वैक्सीन को नियमिततौर पर बाजार में लाने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी देने की सिफारिश की है। अभी इन दोनों वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी है। पिछले हफ्ते की बैठक के दौरान एसईसी ने दोनों कंपनियों से अधिक डेटा और जानकारी मांगी थी। अगर यह सिफारिश मंजूर हो गई, तो दोनों वैक्सीन जल्द बाजार में उपलब्ध हो सकती हैं।

सीरम ने 25 अक्टूबर को किया था आवेदन
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने इस मामले में 25 अक्टूबर को डीसीजीआई को एक आवेदन दिया था। उस पर डीसीजीआई ने सीरम से अधिक डेटा और दस्तावेज मांगे थे, जिसके बाद सिंह ने हाल ही में अधिक डेटा और जानकारी डीसीजीआई को दी थी। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट को इसी वर्ष देश में कोविशील्ड के इमरजेंसी उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी. 

Latest Videos

तीसरी लहर से गंभीर बीमारों को अधिक खतरा
इस बीच हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से सीनियर सिटीजन और गंभीर रूप से बीमार लोगों को अधिक खतरा है। पहली और दूसरी लहर में इन्हें कोरोना से महफूज कर लिया गया, लेकिन इस बार  हालात खराब हैं। बता दें कि 15 दिन में ही नए मामलों में 571 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 7 जनवरी को जहां 4.72 लाख एक्टिव केस थे, वहीं 19 जनवरी को ये 19.16 लाख तक पहुंच गए।

WHO ने चेताया
दुनिया के तमाम देशों में कोरोना संक्रमण (corona virus) पीक पर पहुंच चुका है। चूंकि इसका असर खतरनाक तौर पर नहीं देखा जा रहा है, लेकिन जिस गति से केस बढ़े हैं, उसे देखते हुए WHO ने चेताया है कि ओमिक्रोन को हल्के में न लें, क्योंकि खतरा अभी गया नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के महानिदेश  टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दुनिया को चेतावनी दी है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को हल्के में न लें। कुछ देशों में ये महामारी भले पीक को पार गई है, जिससे उम्मीद है कि सबसे बुरा दौर गुजर चुका है, लेकिन संभल कर रहें, खतरा अभी गया नहीं है।

यह भी पढ़ें
coronavirus: फिर मिले 2.82 लाख नए केस, ओमिक्रोन के मामले 8961 हुए, 28 फरवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स बैन
CoronaVirus: हफ्तेभर में कोरोना के 1.80 करोड़ केस दर्ज किए गए, WHO ने चेताया-ओमिक्रोन को हल्के में न लें
Covid 19: कोरोना से जितनी मौतें नहीं, उससे अधिक मुआवजा मांग रही सरकारें, SC में पेश दावों का सच

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट