corona virus:मामूली बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, बीते दिन मिले 15 हजार नए केस; एक्टिव केस 0.38%

Published : Feb 23, 2022, 09:37 AM ISTUpdated : Feb 23, 2022, 09:42 AM IST
corona virus:मामूली बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, बीते दिन मिले 15 हजार नए केस;  एक्टिव केस 0.38%

सार

यह राहतभरी खबर है कि कि कोरोना संक्रमण(corona virus) नये मामलों में अब अप्रत्याशित उछाल नहीं आ रहा है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 15 हजार नए केस मिले हैं। देश में एक्टिव केस 0.38% बचे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 176.19 करोड़ को पार कर गया है।

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 176.19 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है
  • भारत में वर्तमान में 1,64,522 एक्टिव केस हैं
  • सक्रिय मामले 0.38% हैं, जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.42% है
  • पिछले 24 घंटों में 31,377 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,21,89,887 हो गई
  • पिछले 24 घंटे में 15,102 नए मामले दर्ज किए गए
  • दैनिक सकारात्मकता दर 1.28% है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.80%
  • देश में अब तक 76.24 करोड़ परीक्षण किए गए; पिछले 24 घंटों में 11,83,438 टेस्ट किए गए

नई दिल्ली. यह राहतभरी खबर है कि कि कोरोना संक्रमण(corona virus) नये मामलों में अब अप्रत्याशित उछाल नहीं आ रहा है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 15 हजार नए केस मिले हैं। जबकि इससे पहले क्रमश: 13 हजार और 16 हजार केस आए थे। देश में एक्टिव केस 0.38% बचे हैं, जबकि इससे पहले ये 0.42% थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 176.19 करोड़ को पार कर गया है।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
पिछले 24 घंटों में 33.84 लाख से अधिक (33,84,744) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 176.19 करोड़ (1,76,19,39,020) से अधिक हो गया है। यह 2,00,89,198 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 31,377 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 4,21,89,887 है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.42% है। पिछले 24 घंटे में 15,102 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 1,64,522 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.38% हैं।

देश में टेस्टिंग और पॉजिटिविट रेट
देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,83,438 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 76.24 करोड़ (76,24,14,018) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 1.80% है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.28% बताई गई है।

राज्यों के पास 10.98 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक केंद्र सरकार के माध्यम से 172.68 करोड़ (1,72,68,90,400) से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 10.98 करोड़ से अधिक (10,98,57,832) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

यह भी पढ़ें
corona virus:संक्रमण के ग्राफ में जबर्दस्त गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 13 हजार नए केस; रिकवरी रेट 98.38%

Air Pollution: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI 144 दर्ज, प्लास्टिक के कचरे पर बैन
Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बिगड़ेगा मौसम; पहाड़ों पर बर्फबारी; कहीं-कहीं बारिश

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच