कोरोना की तीसरी लहर: पहली बार एक दिन में 1.50 लाख से ज्यादा केस, Positivity Rate 10 फीसदी से ज्यादा

भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन(covid 19 vaccination) का आंकड़ा 151 करोड़ पार हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर का जिम्मेदार तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन वैरिएंट है।

नई दिल्ली.  दुनिया में कोरोना वायरस (corona virus) का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है। कई देशों के बाद अब भारत में भी केस हर दिन बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 632 मामले आएं हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ये अभी तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत ने वैक्सीनेशन में एक और ऐतहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन(covid 19 vaccination) का आंकड़ा 151 करोड़ पार हो गया है।

कितना है देश में पॉजिटिविटि रेट
देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार का कारण है पॉजिविटी रेट। इंडिया में 10.21 फीसदी positivity rate रेट है। इस समय देश में 5 लाख 90 हजार 611 एक्टिव केस हैं। जबकि 3 करोड़ से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं।  कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है। 
 
ओमिक्रोन के कितने मामले
कोरोना की तीसरी लहर का जिम्मेदार तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन वैरिएंट है। देश में ओमिक्रोन के अभी तक 3623 मामले आ चुके हैं। अभी तक यद देश के 27 केन्द्रशासित और राज्य में पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1409 लोग ओमिक्रोन से रिकवर हो चुके हैं।

Latest Videos

इससे पहले देश में शुक्रवार को 1,41,986 और गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में अब तक 3.55 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 3.44 करोड़ है। देश में अभी कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख 83 हजार 637 है। 

बच्चों को वैक्सीनेशन का आंकड़ा  2 करोड़ के पार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगों से टीकाकरण की तेज गति को बनाए रखने का अनुरोध किया है और इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- बहुत बढ़िया! शाबाश मेरे युवा मित्रगण। आइए, हम सभी इस तेज गति को बनाए रखें। सभी लोगों से कोविड-19 संबंधी समस्‍त प्रोटोकॉल का पालन करने और यदि आपने अब तक टीका नहीं लगाया है, तो टीकाकरण कराने का अनुरोध करता हूं। 

इसे भी पढ़ें- संसद भवन में काम करने वाले 400 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, देश में 1.41 लाख नए मरीज मिले

coronavirus:15 से 18 साल की उम्र तक के 2 करोड़ बच्चों को लगी वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्टर ने लिखा-Great Going

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News