Omicron : सिंगापुर में भारत से ज्यादा ओमीक्रोन के मामले, फिर भी 10 अफ्रीकी देशों से ट्रेवल बैन हटाया

Published : Dec 27, 2021, 03:52 PM IST
Omicron : सिंगापुर में भारत से ज्यादा ओमीक्रोन के मामले, फिर भी 10 अफ्रीकी देशों से ट्रेवल बैन हटाया

सार

ट्रैवल बैन हटाने का फैसला उस समय लिया है, जब सिंगापुर के अधिकारियों ने आने वाले दिनों में Covid 19 और Omicron के मामलों के तेजी से दोगुना होने की आशंका जताई है। सिंगापुर (Singapore) में अब तक ओमीक्रोन के जो मामले आए हैं, उनमें से 443 लोग विदेश से आए हैं। 

सिंगापुर। सिंगापुर में ओमीक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार तक यहां कोरोना वायरस (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के 546 से अधिक मामले आ चुके थे, इसके बाद भी इस देश ने 10 अफ्रीकी देशों पर लगाया गया ट्रैवल बैन हटा दिया है। यह फैसला उस समय लिया है, जब वहां के अधिकारियों ने आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों के तेजी से दोगुना होने की आशंका जताई है। सिंगापुर में अब तक ओमीक्रोन के जो मामले आए हैं, उनमें से 443 लोग विदेश से आए हैं। 

नए आदेश के बाद जो यात्री पिछले 14 दिन में बोत्सवाना, इस्वातिनी, घाना, लेसोथो, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे होते हुए सिंगापुर लौटेंगे वे रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट से देश के ‘श्रेणी चार’ सीमा संबंधी नियमों के दायरे में आएंगे। इस श्रेणी के तहत यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट के आधार पर क्वारेंटाइन करते हुए सिंगापुर आने दिया जाएगा। 

सिंगापुर रवाना होने से पहले करानी होगी RT-PCR
जिन देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाया गया है, वहां से आने वाले यात्रियों को सिंगापुर के लिए रवाना होने से दो दिन पहले RT-PCR जांच करवानी होगी। यही नहीं, उनके सिंगापुर पहुंचने के बाद भी एक बार फिर आरटीपीसीआर जांच होगी। इसके बाद उन्हें 10 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। 10 दिन बाद एक बार फिर आरटीपीसीआर जांच होगी। यदि संक्रमण नहीं मिलता है तो यात्री देश में बिना रोकटोक यात्रा कर सकेंगे। 

पहले क्या नियम था? 
इससे पहले, इन देशों से आने वाले लोगों को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। इन देशों से आने वाले सिंगापुर के नागरिकों और स्थायी लोगों के लिए भी 10 दिन तक तय केंद्रों पर क्वारेंटाइन रहने का नियम लागू था। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमीक्रोन वैरिएंट की अधिक संक्रामकता को देखते हुए स्थानीय मामलों के फिर से बढ़ने की आशंका है। अगले कुछ दिनों और हफ्तों में हमें सामुदायिक स्तर पर (स्थानीय) मामले बढ़ने और इनके दोगुने होने की आशंका है। 

एक फरवरी से वैक्सीनेशन अनिवार्य 
सिंगापुर के अखबार ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक सिंगापुर ने वर्क वीजा,  लॉन्ग टाइम वीजा और स्थायी निवास के आवेदनों की मंजूरी के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination)को अगले साल एक फरवरी से अनिवार्य बना दिया है। सरकार का कहना है कि यदि हर व्यक्ति टीकाकरण कराए, बूस्टर डोज ले, नियमित रूप से जांच कराए और संक्रमित पाए जाने पर स्वयं क्वारेंटाइन रहे, तो संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

भारत से ज्यादा ओमीक्रोन के मामले
सिंगापुर में शनिवार तक ओमीक्रोन स्वरूप के 546 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 443 लोग विदेशों से आए हैं। सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 209 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमण से अभी तक 822 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 2,77,764 लोग संक्रमित पाए गए हैं। भारत में सोमवार तक ओमीक्रोन के 578 मामले सामने आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें
Covid 19 : दुनियाभर में काेरोना से जितनी मौतें हुईं, उतनी एचआईवी, मलेरिया और टीबी तीनों को मिलाकर नहीं हुईं
कोविड मरीजों के लिए एंटी वायरल टैबलेट Molnupiravir का ट्रायल पूरा, जानें मरीजों पर कितनी कारगर होगी यह गोली

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब
Iran Protest Update: ईरान में इंटरनेट शटडाउन 84 घंटे पार, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती