WHO की चेतावनीः मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग में न बरते लापरवाही, एशिया में हालात हो रहे बेहद खराब

Published : Apr 14, 2021, 03:04 PM ISTUpdated : Apr 14, 2021, 03:56 PM IST
WHO की चेतावनीः मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग में न बरते लापरवाही, एशिया में हालात हो रहे बेहद खराब

सार

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम गेब्येयियस ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि कोरोना काफी लंबे समय तक रहने वाला है। वैक्सीनेशन के बावजूद लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम गेब्येयियस ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि कोरोना काफी लंबे समय तक रहने वाला है। वैक्सीनेशन के बावजूद लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए।

एशिया में खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा कोरोना

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने चिंता जताई है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। एशिया और मध्य पूर्व के देशों में महामारी चिंताजनक स्थिति में है। दुनियाभर के लोगों को करीब 78 करोड़ वैक्सीन लगाया जा चुका है लेकिन संक्रमण के मामलों में कमी आने की बजाय तेजी देखी जा रही है। 

कोविड का बढ़ रहा दायरा

डब्ल्यूएचओ के टेक्निकल लीड मारिया वन कर्खाेवे ने बताया कि कोविड 19 का दायरा बढता ही जा रहा है। पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर काफी खतरनाक और तेजी से फैल रहा। 

यूरोपियन देशों में दस लाख से अधिक मौतें

कोरोना की दूसरी लहर ने 52 यूरोपियन देशों में काफी कहर बरपाया है। यहां अभी तक 10 लाख 288 लोगों की जान जा चुकी है। 

डब्ल्यूएचओ ने कहा सिर्फ वैक्सीनेशन ही नहीं इनका भी पालन करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल के कोरोना आंकड़ों के बारे में बात करते हुए बताया कि लगातार चार हफ्तों से कोरोना से मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। जनवरी और फरवरी में मौतों का ग्राफ काफी कम रहा। लेकिन इसके बाद से यह बढ़ना प्रारंभ हुआ। तेजी से स्थितियां बिगड़ने लगी है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने सुझाव दिया कि केवल वैक्सीनेशन पर ही जोर न हो। लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा, एक दूसरे से दूरी बनाए रखे, साफ-सफाई, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और पाॅजिटिव आने पर खुद का आईसोलेशन बेहद जरुरी है। संक्रमण रोकने के हर उपाय पर जोर देना होगा तभी जीवन बचाया जा सकता है। 

दोगुना तेजी से फैला संक्रमण

दुनिया के देशों में कोरोना दुगुनी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा। कोरोना का पीक 8 जनवरी को आया था। इस दिन 8.45 लाख लोग पाॅजिटिव मिले थे। लेकिन 21 फरवरी को काफी राहत देने वाली सूचना आई। इस दिन 3.22 लाख केस ही मिले। लेकिन 11 अप्रैल को फिर यह तेजी पकड़ने लगा। 11 अप्रैल को 6.32 लाख मामले मिले। 
दुनिया में अबतक 13.72 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 29.59 लाख मौतें हो चुकी है। 11.04 करोड़ लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। 2.37 करोड़ में संक्रमण के हल्के लक्षण मिले हैं जबकि 1.03 लाख गंभीर रूप से बीमार हैं।
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?
दुबई में सीक्रेट शादी, पाकिस्तान कनेक्शन और 17 बैंक अकाउंट-क्या है असम के मनी लॉन्ड्रिंग की कहानी?