
नई दिल्ली. भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से पिछले 24 घंटे के अंदर 72 हजार 49 लोग संक्रमित मिले तो वहीं 986 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में बुधवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख 57 हजार 132 के पार हो गया है। हालांकि राहत की बात है कि अबतक कुल संक्रमितों में से 57 लाख 44 हजार 694 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह लगातार पांचवा दिन था जब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 हजार से कम है। आंकड़ों को देखें तो पिछले करीब 19 दिनों से भारत में 1 लाख 10 हजार सक्रिय मामले कर हुए हैं। अबतक कुल 1 लाख 4 हजार 555 के करीब मरीजों की मौत हो गई।
राहत भरे आंकड़ें
हाल के दिनों में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में जबरदस्त कमी देखने को मिली है। पिछले 28 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। 10.17 लाख से घटकर ये आंकड़ा 9.7 लाख पर पहुंच गया है। मतलब देश में अभी करीब 9 लाख 7 हजार 883 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। देश का रिकवरी रेट 84.4 प्रतिशत हो गया है।
दुनिया में नंबर 2 पर भारत
भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है जबकि मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर बना हुआ है। हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में अब तक 5662491 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
विश्व में कोरोना
वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3.47 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,031,000 के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को ये जानकारी दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने कहा कि रविवार तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,791,855 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,031,528 हो गई। अमेरिका संक्रमण के 7,379,614 मामलों और 209,335 मौतों के साथ कोविड-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, भारत 6,473,544 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 100,842 हो गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.