कोरोना: IIT खड़गपुर की 'कोविडरैप' किट को ICMR ने दी मंजूरी, अब 1 घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

Published : Oct 21, 2020, 06:41 PM IST
कोरोना: IIT खड़गपुर की 'कोविडरैप' किट को ICMR ने दी मंजूरी, अब 1 घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

सार

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बुधवार को आईआईटी खड़गपुर द्वारा तैयार की गई कोरोना की टेस्ट किट कोविडरैप (Covid rap kit) को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट किट की लागत करीब 500 रु होगी। इस किट के माध्यम से अब एक घंटे में कोरोना की जांच हो सकेगी। 

नई दिल्ली. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बुधवार को आईआईटी खड़गपुर (IIT khadagpur) द्वारा तैयार की गई कोरोना की टेस्ट किट कोविडरैप (Covid rap kit) को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट किट की लागत करीब 500 रु होगी। इस किट के माध्यम से अब एक घंटे में कोरोना की जांच हो सकेगी। इसकी जानकारी आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी.के. तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि संस्थान की यह किट चिकित्सा विज्ञान के इतिहास, विशेष तौर पर वायरोलॉजी के क्षेत्र में सबसे अहम योगदानों में से एक है। तिवारी के मुताबिक, अब यह किट एक बड़े पैमाने पर PCR टेस्ट की जगह ले सकती है।

भारत में कुल संक्रमित 76 लाख के पार

भारत में बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76 लाख के पार हो गया है। अब तक 76 लाख 48 हजार 373 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 54 हजार 404 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 61 हजार 933 लोग ठीक भी हुए और 714 मरीजों ने दम तोड़ दिया। देश में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 939 हो गई है। फिलहाल देश में 7 लाख 39 हजार 895 सक्रिय कोरोना के मरीज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) में डेथ रेट 1% से कम है। वहीं, नेशनल डेथ रेट घटकर 1.51% हो गया है। 

भारत रिकवरी के मामले में दुनिया अव्वल

भारत रिकवरी के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हो गया है। अबतक देश में सबसे ज्यादा 67 लाख 91 हजार 113 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां अब तक 9.60 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। बीते डेढ़ महीनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 2 लाख से ज्यादा की कमी देखी गई है।

सोमवार को 24 हजार सक्रिय मामले कम मिले

देश में सोमवार को सिर्फ 45 हजार 490 नए केस आए। इस दौरान 69 हजार 800 मरीज ठीक हो गए। इससे 24 हजार एक्टिव केस कम हो गए। 17 सितंबर को यह आंकड़ा 10.17 लाख तक पहुंच गया था। नए केस में यह तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे कम केस 39 हजार 170 केस 20 जुलाई को आए थे।


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली