कोरोना: IIT खड़गपुर की 'कोविडरैप' किट को ICMR ने दी मंजूरी, अब 1 घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बुधवार को आईआईटी खड़गपुर द्वारा तैयार की गई कोरोना की टेस्ट किट कोविडरैप (Covid rap kit) को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट किट की लागत करीब 500 रु होगी। इस किट के माध्यम से अब एक घंटे में कोरोना की जांच हो सकेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 1:11 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बुधवार को आईआईटी खड़गपुर (IIT khadagpur) द्वारा तैयार की गई कोरोना की टेस्ट किट कोविडरैप (Covid rap kit) को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट किट की लागत करीब 500 रु होगी। इस किट के माध्यम से अब एक घंटे में कोरोना की जांच हो सकेगी। इसकी जानकारी आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी.के. तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि संस्थान की यह किट चिकित्सा विज्ञान के इतिहास, विशेष तौर पर वायरोलॉजी के क्षेत्र में सबसे अहम योगदानों में से एक है। तिवारी के मुताबिक, अब यह किट एक बड़े पैमाने पर PCR टेस्ट की जगह ले सकती है।

भारत में कुल संक्रमित 76 लाख के पार

Latest Videos

भारत में बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76 लाख के पार हो गया है। अब तक 76 लाख 48 हजार 373 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 54 हजार 404 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 61 हजार 933 लोग ठीक भी हुए और 714 मरीजों ने दम तोड़ दिया। देश में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 939 हो गई है। फिलहाल देश में 7 लाख 39 हजार 895 सक्रिय कोरोना के मरीज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) में डेथ रेट 1% से कम है। वहीं, नेशनल डेथ रेट घटकर 1.51% हो गया है। 

भारत रिकवरी के मामले में दुनिया अव्वल

भारत रिकवरी के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हो गया है। अबतक देश में सबसे ज्यादा 67 लाख 91 हजार 113 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां अब तक 9.60 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। बीते डेढ़ महीनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 2 लाख से ज्यादा की कमी देखी गई है।

सोमवार को 24 हजार सक्रिय मामले कम मिले

देश में सोमवार को सिर्फ 45 हजार 490 नए केस आए। इस दौरान 69 हजार 800 मरीज ठीक हो गए। इससे 24 हजार एक्टिव केस कम हो गए। 17 सितंबर को यह आंकड़ा 10.17 लाख तक पहुंच गया था। नए केस में यह तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे कम केस 39 हजार 170 केस 20 जुलाई को आए थे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट