दिल्ली में कोरोना का कहर : 24 घंटे में आए 10,665 नए मामले, आठ लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आठ लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है. वहीं  2,239 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आठ लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है. वहीं  2,239 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5481 नए मामले सामने आए थे। राज्य में पिछले 24 घंटों में आठ मौते हुई हैं। जोकि 7 महीने बाद सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 26 जून 2021 को 9 मौत हुई थीं।

देश में ओमीक्रोन 
देश में अब तक 2135 ओमीक्रोन मामले दर्ज़ किए गए हैं,जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.  मंत्रालय ने  कहा कि देश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 90.8% जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज़ और दूसरी डोज़ 65.9% जनसंख्या को लगाई गई है। देश में 15-18 वर्ष के बीच 7.40 करोड़ किशोर हैं, अब तक 1.06 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। 

Latest Videos

महाराष्ट्र-दिल्ली और बंगाल में तेजी से बढ़ रहे मामले
मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सप्ताह के आधार पर सक्रिय मामलों में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है। प. बंगाल में भी  सक्रिय मामलों में 3.4 गुना बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों में 9 गुना बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है़।  मंत्रालय ने कहा कि कि यूरोपीय यूनियन और अमेरिका में ओमीक्रोन वेरिएंट ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।  ओमीक्रोने से लोग तेजी से संक्रमित जरूर हो रहे हैं, लेकिन कम संख्या में ही लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो रही है।  

 

यह भी पढ़ें- देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रोन, अब तक मिले 2135 मामले, दुनियाभर में 108 लोगों की मौत

Omicron के बढ़ते मरीजों के बीच सरकार ने बदलीं होम आइसोलेशन की गाइडलाइन, जानें कितने दिन बाद होगी जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina