15 साल की शेफाली ने तोड़ा सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड

पंद्रह साल की शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 11:45 AM IST

ग्रोस आइलेट. पंद्रह साल की शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 49 गेंद में 73 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने शनिवार को यहां 84 रन से जीत हासिल की।

अपना पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही शेफाली ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के जमाये। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की। इस तरह उन्होंने महान क्रिकेटर तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 16 साल और 214 दिन की उम्र में बनाया था।

रोहित का रिकॉर्ड भी धराशायी 
शेफाली ने इस आतिशी पारी के दौरान सीमित ओवरों में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। शेफाली ने महज 49 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। इस पारी में शेफाली ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। यह T-20 क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक था। भारत के लिए सबसे कम उम्र में T-20 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले रोहित शर्मा के नाम था। सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड UAE की इगोडो के नाम है। इगोडो ने जब अपना पहला अर्धशतक बनाया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल 267 दिन थी। 

हरियाणा की इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने कैरियर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 46 रन की पारी खेली थी।

Share this article
click me!