‘पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा’ और बेटे ने कर दिखाया, कुछ ऐसा रहा 6 फीट 6 इंच लंबे गेंदबाज का सफर

छह फुट आठ इंच लंबे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को जब लोग घूरकर देखते थे तो उन्हें बड़ा अजीब लगता था लेकिन उनके पिता माइकल को पता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर नाम रोशन करेगा ।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 11:50 AM IST

वेलिंगटन. छह फुट आठ इंच लंबे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को जब लोग घूरकर देखते थे तो उन्हें बड़ा अजीब लगता था लेकिन उनके पिता माइकल को पता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर नाम रोशन करेगा ।

न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल ने अपने पिता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पहले ही दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट लिये ।

स्टेडियम में बैठकर पिता ने देखा मैच 
उनके पिता माइकल ने कहा ,‘‘उसके कद की वजह से स्कूल में लोग उसे घूरकर देखते थे । उसे बड़ा अजीब लगता था । मैं उससे इतना ही कहता था कि यदि वे तुम्हे घूर रहे हैं तो तुम एक दिन जरूर मशहूर बनोगे ।’’ आकलैंड के मैकेनिकल इंजीनियर माइकल ने अपने बेटे का टेस्ट पदार्पण दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा । उन्होंने कहा ,‘‘मेरी पत्नी शेरिल आज नहीं आ सकी । मैं खुशकिस्मत हूं । उम्मीद है कि वह लंबे समय तक देश के लिये खेलेगा । उसने 17 वर्ष की उम्र तक बास्केटबाल खेला लेकिन उसके बाद क्रिकेटर बना ।’’

2014 अंडर 19 वर्ल्डकप में चमके थे जैमीसन 
जैमीसन का नाम पहली बार 2014 अंडर 19 वर्ल्डकप में सामने आया था। इस टूर्नामेंट में वो संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। इसके बाद लगभग 4 सालों तक वो अपने फॉर्म के साथ जूझते रहे और किसी बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने कुछ खास नहीं किया। साल 2018 में 6 फुट 6 इंच लंबे इस गेंदबाज ने 110 गेंदों में बेहतरीन शतक लगाया। इस शतक के कारण उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी। भारत के खिलाफ सीरीज में नील वैगनर के बाहर होने के उन्हें कीवी टीम के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में पुजारा और कोहली जैसे खिलाड़ियों का विकेट लेकर अपने पिता का नाम रोशन कर दिया। 
 

Share this article
click me!