फिंच की नजरों में मैक्सवेल हैं 'थ्री डी' खिलाड़ी, कहा, जल्दी ही करेंगे टीम में वापसी

Published : Dec 18, 2019, 01:44 PM IST
फिंच की नजरों में मैक्सवेल हैं 'थ्री डी' खिलाड़ी, कहा, जल्दी ही करेंगे टीम में वापसी

सार

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से मैक्सवेल ने अक्तूबर में खेल से ब्रेक लिया था लेकिन हाल ही में भारत दौरे के लिये खुद को उपलब्ध बताया है  

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल की राष्ट्रीय टीम में जल्दी वापसी का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके जैसे 'त्रिआयामी क्रिकेटर' को लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता। मानसिक स्वास्थ्य कारणों से मैक्सवेल ने अक्तूबर में खेल से ब्रेक लिया था लेकिन हाल ही में भारत दौरे के लिये खुद को उपलब्ध बताया है । उन्हें हालांकि टीम में नहीं चुना गया और उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को मौका दिया गया है ।

ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ खेला मैच

फिंच ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कहा ,''निश्चित तौर पर वह दुखी होगा और टीम से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी का निराश होना लाजमी है। उसने हालांकि पिछले कुछ अर्से में वनडे क्रिकेट में रन नहीं बनाये हैं।'' उन्होंने कहा ,''वह वापसी करेगा , इसमें कोई शक नहीं है वह त्रिआयामी खिलाड़ी है जिसका काफी असर पड़ता है वह जल्दी ही रन बनाकर वापसी करेगा।''

मैक्सवेल पिछली 10 वनडे पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके हैं । उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिये ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ मैच खेला। उस्मान ख्वाजा, शान मार्श और नाथन लियोन को भी आस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है जबकि जैसन बेहरेनडोर्फ चोटिल हैं ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज