अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 224 रन से हराया, सिर्फ 3 मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

अफगानिस्तान ने चटगांव में खेले गए टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहली बार टेस्ट में हराया। भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान टीम का यह तीसरा मैच था। अफगानिस्तान ने 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल की। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2019 2:14 PM IST

चटगांव. अफगानिस्तान ने चटगांव में खेले गए टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहली बार टेस्ट में हराया। भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान का यह तीसरा मैच था। अफगानिस्तान ने 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल की। इस मामले में अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। 

अफगानिस्तान को पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में उसने आयरलैंड को हरा दिया था।  

224 रन से दी बांग्लादेश को हार
अफगानिस्तान ने 224 रनों से बांग्लादेश को मात दी। पहली पारी में अफगानिस्तान ने 342 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 205 रन बना सकी थी। अफगान टीम ने पहली पारी के 137 रन की बढ़त के साथ बांग्लादेश को 397 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम सिर्फ 173 रन बना सकी।

मैन ऑफ द मैच चुने गए राशिद खान
अफगानिस्तान की ओर से हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए कप्तान के तौर पर पहला मैच खेल रहे राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी में 6 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 51 और 24 रन की पारी भी खेली। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने पहली पारी में शतक लगाया, उनके अलावा असगर अफगान ने 92 रन की पारी खेली।  

सबसे कम टेस्ट खेलकर 2 टेस्ट जीतने वालीं टीमें  
 

देश      टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया    3
अफगानिस्तान3
इंग्लैंड4
पाकिस्तान      9
वेस्टइंडीज    12

* भारत ने 30 मैच खेलकर दो टेस्ट मैच जीते थे

राशिद ने मैच में ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
- राशिद (20) टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने
- कप्तान के तौर पर पहले मैच में अर्धशतक और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।
- कप्तान के तौर पर ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान, उनसे पहले इमरान खान और एलन बॉर्डर ये कारनामा कर चुके हैं

Share this article
click me!