फाइनल जीतने के बाद कैटी पेरी के साथ जीत का जश्न मना रहे थे सभी खिलाड़ी, पर टीम की उपकप्तान का ऐसा था हाल

पांचवी बार विश्व विजेता बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम कैटी पेरी के साथ जीत का जश्न मना रही थी। सभी इस स्टार सिंगर के साथ डांस कर रहे थे और पूरी टीम साथ मिलकर जमकर मस्ती कर रही थी, पर टीम की उपकप्तान रैचल हेन्स इस जश्न से गायब थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 12:18 PM IST

मेलबर्न. पांचवी बार विश्व विजेता बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम कैटी पेरी के साथ जीत का जश्न मना रही थी। सभी इस स्टार सिंगर के साथ डांस कर रहे थे और पूरी टीम साथ मिलकर जमकर मस्ती कर रही थी, पर टीम की उपकप्तान रैचल हेन्स इस जश्न से गायब थी। दरअसल रैचल इस समय अपना डोपिंग टेस्ट दे रही थी। मैच के ठीक बाद जांच टीम ने उन्हें सैंपल लेने के लिए बुलाया था, जिसमें उन्हें जाना पड़ा और उन्होंने यह जश्न मिस कर दिया। 

दरअसल एंटी डोपिंग टीम कभी भी खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट ले सकती है, जब वो क्रिकेट को लेकर किसी भी टीम को अपनी सेवा दे रहे हों। रैचल भी फाइनल मैच के दौरान अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रही थी और बड़े मैचों में डोपिंग की आशंका बढ़ जाती है। इसी वजह एंटी डोपिंग टीम ने उनके सैंपल लिए। कई बार खिलाड़ी अपनी एनर्जी का लेवल बढ़ाने के लिए और अच्छा खेलने के लिए भी प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। 

जश्न का हिस्सा ना बनने पर उन्होंने कहा "यह शानदार था, मैने फोटो देखी हैं। दुर्भाग्यवश उसी समय मेरा ड्रग टेस्ट हो रहा था। मैने इसे छोड़ दिया पर साथी खिलाड़ियों ने बताया कि यह लाजवाब था।" उन्होंने आगे कहा "डॉक्टर मेरे पाए आए और मुझसे पूछा की स्टेज में जाना कैसा रहा, मैने कहा आप मुझसे क्या मजाक कर रहे हैं।" 

फाइनल में फिर दिखा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा 
ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार छठवीं बार फाइनल में पहुंची थी और पांचवी बार इस टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। मैच की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक हर समय ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 184 रन बनाकर मैच लगभग अपनी तरफ कर लिया था और दूसरी पारी की तीसरी गेंद में ही शेफाली वर्मा को आउट करके उन्होंने जीत पक्की कर लपी थी। मैच में आगे भी भारत के विकेट गिरते गए और ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से यह मैच जीत लिया।   

Share this article
click me!