Ashes, 1st Test: क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को किया प्रपोज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच चल रहा है। इस दौरान स्टेडियम में इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट मैदान पर कई बार ऐसे वाक्ये होते हैं जिससे लोगों का ध्यान खिलाड़ियों पर से हटकर स्टैंड्स में बैठे दर्शकों पर चला जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG, 1st test) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes 2021) के पहले टेस्ट मैच में। जहां ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान स्टैंड्स में बैठे एक लड़के ने सभी का दिल जीत लिया और पूरी दुनिया के सामने एक लड़की को प्रपोज किया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि क्रिकेट मैदान पर किस तरह से इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को सबके सामने अंगूठी पहना कर अपने प्यार का इजहार किया....

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जब एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा था और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही थी, उस दौरान इंग्लैंड के एक फैन ने अपने घुटनों पर बैठकर ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की को अपने प्यार का इजहार किया। जिसे देख लड़की भी शरमा गई और अंगूठी एक्सेप्ट करते हुए उसे गले लगा लिया इसे देख लड़के ने उसे अपनी गोद में उठा लिया और पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

इस लड़की का नाम नताली और लड़के का नाम रॉब बताया जा रहा है। जिस दौरान रॉब ने नताली को प्रपोज किया तो मैदान पर लगी बड़ी स्क्रीन पर दोनों के इस मोमेंट को लाइव दिखाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भी एक भारतीय फैन ने ऑस्ट्रेलियाई फैन को मैच के दौरान प्रपोज किया था यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।

इस मैच की बात की जाए, तो एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। जिसमें 35 ओवर तक टीम 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुकी हैं। इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी 23 रन पर पहला झटका लग गया। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए रोरी बर्न्स दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हो गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड पहली पारी में 147 रन ही बना पाई थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। जिसका 5वां और आखिरी मुकाबला डे-नाइट में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Under-19 Cricket team: भारत ने एशिया कप और तैयारी कैंप के लिए U-19 टीम की घोषणा की, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

BCCI ने Virat Kohli को कप्तानी पद छोड़ने 48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम, जवाब नहीं आने पर लिया ये फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts