India vs Afghanistan: विराट का शानदार शतक, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराया

सार

India vs Afghanistan Updates. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले का अंतिम मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक यानी 122 रनों की बदौलत अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया लेकिन पूरी टीम मिलकर भी यह रन नहीं बना पाई। अफगानिस्तान की टीम 101 रन से यह मुकाबला हार गई है। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शुरूआत में ही 5 विकेट चटकाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी। अफगानिस्तान शुरू के 10 ओवर तक 6 विकेट गंवा चुका था और रन औसत बेहद कम था। इससे टीम उबर ही नहीं पाई और भारत ने यह मैच 101 रन से जीत लिया है। भारत-अफगानिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले की हर अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें हमारा ब्लॉग...

10:41 PM (IST) Sep 08

भारत ने 101 रन से जीता मैच

एशिया कप के अंतिम मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन हरा दिया है। भारत की ओर से विराट कोहली ने 122 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए और टीम ने बड़ी विजय हासिल की है।

 

10:36 PM (IST) Sep 08

अफगानिस्तान के 88 रन पर 8 विकेट

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत के 213 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम बुरी तरह से हारने के कगार पर है। अफगानिस्तान ने 18 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 88 रन बनाए हैं।

 

09:56 PM (IST) Sep 08

विराट के बाद भुवनेश्वर का तूफान

एशिया कप में सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की शानदार पारी के बाद भुवनेश्वर कुमार ने भी तूफान ला दिया है। भुवी ने सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट चटका दिए हैं। कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार।

 

09:16 PM (IST) Sep 08

अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली का विराट रूप

विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए टी20 का पहला शतक जड़ा है। विराट ने 122 रन बनाए हैं। यह किसी भी भारतीय द्वारा टी20 में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। विराट के शतक के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 20 ओवर में 213 रन लक्ष्य दिया है।

 

08:14 PM (IST) Sep 08

बिना विकेट खोए भारत ने बनाए 84 रन

टीम इंडिया में कई बदलाव की दरकार थी लेकिन आज का बदलाव कारगर दिख रहा है। भारत ने बिना विकेट खोए 88 रन बना लिए हैं।

 

08:05 PM (IST) Sep 08

विराट रंग में नजर आ रहे हैं

रोहित शर्मा आज टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और विराट कोहली ओपनिंग करने आए हैं। एशिया कप में यह पहला मुकाबला है जब भारत ने पावर प्ले में विकेट नहीं खोया है।

 

07:52 PM (IST) Sep 08

भारत की धीमी शुरूआत

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू कर दी है और 4 ओवर में सिर्फ 33 रन बनाए हैं। यह टी20 के लिहाज से धीमी शुरूआत कही जा सकती है। विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरूआत की है। यह मैच किस ओर जाएगा कहा नहीं जा सकता।

 

07:17 PM (IST) Sep 08

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, राहुल की कप्तानी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करेंगे।

 

07:16 PM (IST) Sep 08

अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत टॉस हार गया है। अफगानिस्तान की टीम पहले बॉलिंग करेगी।