Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 275 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को दूसरे टेस्ट में 275 रनों से हराकर ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने दूसरे एशेज टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को 275 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारूओं ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 468 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 192 रन बनाकर ही ढेर हो गई। इससे पहले ऑस्टेलिया ने अपनी पहरी पारी 473/9 रनों पर घोषित की थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 230/9 पर घोषित की थी। 

Latest Videos

बटलर और वोक्स ने किया संघर्ष 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से दूसरी पारी में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने ही संघर्ष किया। बटलर ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन टीम को इसका खास फायदा नहीं हुआ बस हार कुछ देर के लिए और टल गई। उन्होंने 207 गेंदों का सामने करते हुए 26 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने केवल 2 चौके लगाए। क्रिस वोक्स 44 रन बनाकर पारी के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके जमाए। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। 

इंग्लैंड पर मंडराया एशेज सीरीज हार का संकट 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भारी हो गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान देश ने लगभग एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीता था। अब दूसरा मैच में भी कंगारूओं ने लगभग एकतरफा तरीके से ही जीता है। 0-2 से पिछड़ने के बाद अब इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है। एक और हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी। एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। 

दिग्गजों ने फिर दिया धोखा 

दूसरे मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। दूसरी पारी में तो पहली पारी के मुकाबले और भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। बटलर और वोक्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी मैच में असर हीं छोड़ सका। हसीब हमीद (शून्य), डेविड मलान (20 रन), कप्तान जोए रूट (24 रन), बेन स्टोक्स (12 रन), ओली पोप (4 रन), ओली रॉबिन्सन (8 रन) और जेम्स एंडरसन (2 रन) ने निराश किया। स्टुअर्ट ब्रोड 9 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर रोरी बर्न्स ने 34 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह

IND vs SA: अफ्रीका दौरे पर जोश से लबरेज टीम इंडिया, द्रविड़ बोले- Quality Practice and Good Intensity

IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल