कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "जिस दिन मैं कोरोना संक्रमित हुआ उसी दिन टीम के साथी मिचेश स्टार्क और नाथन लियोन ने भी उसी रेस्तरां में भोजन किया था। ऐसे में वे दोनों भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते थे।
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऊपर कोविड संकट का खतरा मंडरा रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि टीम के दो और क्रिकेटर एडिलेड टेस्ट के दौरान संक्रमित होने से बच गए थे।"
स्टार्क और लियोन भी हो सकते थे कोरोना पॉजिटिव
पेट कमिंस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए खुलासा करते हुए कहा, "जिस दिन मैं कोरोना संक्रमित हुआ उसी दिन टीम के साथी मिचेश स्टार्क और नाथन लियोन ने भी उसी रेस्तरां में भोजन किया था। ऐसे में वे दोनों भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते थे। लेकिन शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ।" जैसा कमिंस ने बताया अगर ऐसा हो जाता तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बड़ी परेशानी में पड़ सकती थी। वैसे कोरोना के खतरे को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कोरोना प्रोटोकॉल के स्तर के 3 से बढ़ाकर 4 कर दिया है।
पेट कमिंस ने एडिलेड टेस्ट से एक रात पहले एक रेस्तरां में अपने दोस्तों के साथ भोजन किया था, जहां से वह पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद वे एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उनके स्थान पर स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की थी। अब वे पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे एशेज टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे।
कमिंस ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि वह अपने एक करीबी के संपर्क में आकर कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद वह एडिलेड टेस्ट में खेलने से चूक गए थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से मेलबर्न में खेला जाएगा। फिलहाल मेजबान टीम एशेज सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।
यह भी पढ़ें:
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह बेटी से मिलकर हुए खुश, कहा- डैडी ड्यूटी पर वापस आ गया हूं