Ashes Series: इंग्लिश कप्तान ने गेंदबाजों के सिर फोड़ा हार का ठिकरा, बल्लेबाजों का किया बचाव

इंग्लिश कप्तान जोए रूट (Joe Root) ने  कहा, "हमारी टीम ने एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोए रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच में हार का ठिकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा है। जोए रूट ने कहा, "हमारी टीम ने एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की। टेस्ट जीतने के लिए गेंदबाजों को मैच में बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी। मुझे नहीं लगता कि हमने सही लेंथ से गेंदबाजी की, हमें फुल लेंथ में गेंदबाजी करने की जरूरत थी। जैसा की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हमने किया। दूसरी पारी में गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन हमें पहली पारी में भी यहा करना चाहिए था, जहां खिलाड़ियों से चूक हुई।" 

रूट ने कहा, "इंग्लैंड टीम मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में अपना खेल बदलेगी। खिलाड़ी अब आने वाले मैचों में ऐसी गलती नहीं दोहराना चाहते हैं। टीम के खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं, वे अपने खेल को बदलने की हर एक कोशिश करेंगे।" रूट ने एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के प्रदर्शन की सराहना की। 

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे एशेज टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 275 रनों से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही कंगारूओं ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 468 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 192 रन बनाकर ही ढेर हो गई। इससे पहले ऑस्टेलिया ने अपनी पहरी पारी 473/9 रनों पर घोषित की थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 230/9 पर घोषित की थी। 

बल्लेबाजों ने फिर दिया धोखा 

दूसरे मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। दूसरी पारी में तो पहली पारी के मुकाबले और भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। बटलर और वोक्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी मैच में असर हीं छोड़ सका। हसीब हमीद (शून्य), डेविड मलान (20 रन) और खुद कप्तान जोए रूट (24 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। बेन स्टोक्स (12 रन), ओली पोप (4 रन), ओली रॉबिन्सन (8 रन) और जेम्स एंडरसन (2 रन) ने निराश किया। स्टुअर्ट ब्रोड 9 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर रोरी बर्न्स ने 34 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। 

बटलर और वोक्स ने ही किया संघर्ष 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से दूसरी पारी में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने ही संघर्ष किया। बटलर ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन टीम को इसका खास फायदा नहीं हुआ बस हार कुछ देर के लिए और टल गई। उन्होंने 207 गेंदों का सामने करते हुए 26 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने केवल 2 चौके लगाए। क्रिस वोक्स 44 रन बनाकर पारी के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके जमाए। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। 

इंग्लैंड पर मंडराया एशेज सीरीज हार का संकट 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भारी हो गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान देश ने लगभग एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीता था। अब दूसरा मैच में भी कंगारूओं ने लगभग एकतरफा तरीके से ही जीता है। 0-2 से पिछड़ने के बाद अब इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है। एक और हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी। एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

Round UP 2021: Fab Four में सबसे खराब रिकॉर्ड विराट कोहली का, जोए रूट सबसे बेहतर

क्रिकेटर बनाना चाहते हैं या फौजी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुनाया अजीब फरमान

AUS vs ENG: अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई बदलाव नहीं, पेट कमिंस को फिर टीम की कमान

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts