
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की सीनियर चयन समिति ने मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में शेष तीन एशेज टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) और साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गुरुवार को फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
कमिंस के अनुपस्थिति में स्मिथ ने संभाली कमान
कमिंस और हेजलवुड की तेज गेंदबाजी जोड़ी को लेकर थोड़ी चिंता थी, जो दोनों एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। कमिंस कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। दूसरे टेस्ट में उनके स्थान पर स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं। जबकि हेजलवुड को ब्रिस्बेन में आराम दिया गया था। अब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों की टीम में वापसी तय है। ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र चिंता सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस की फॉर्म को लेकर है। वे अब तक 4 पारियों में केवल 38 रन बना पाए हैं। हालांकि उस्मान ख्वाजा के होने से टीम को मजबूती मिली है।
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान देश जीत चुका है और दूसरा मैच जीतने के बेहद करीब पहुंच चुका है। दूसरा मैच जीतते ही कंगारूओं की बढ़त 2-0 हो जाएगी ऐसे में इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस प्रकार है:
पेट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, झे रिचर्डसन, माइकल नेसर और मिशेल स्वेपसन।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह