महिला T-20 वर्ल्डकप से ऑस्ट्रेलिया ने ली सीख, पुरुषों के लिए सेमीफाइनल में रखा जा सकता है रिजर्व डे

क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में होने वाले पुरूषों के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिये रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है। इससे पहले आईसीसी को महिलाओं के टी20 विश्व कप नाकआउट चरण में रिजर्व डे नहीं रखने के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 11:56 AM IST

सिडनी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में होने वाले पुरूषों के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिये रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है। इससे पहले आईसीसी को महिलाओं के टी20 विश्व कप नाकआउट चरण में रिजर्व डे नहीं रखने के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। अगर ICC यह प्रस्ताव पास करता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ सकता है। 

महिला वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया था चूंकि ग्रुप चरण में भारत के अधिक अंक थे। साउथ अफ्रीका की कप्तान ने ICC के इस नियम पर सवाल उठाए थे। 

टूर्नामेंट पर सस्पेंस बरकरार 
पुरूषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें फाइनल से पहले किसी रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। अभी इस टूर्नामेंट के होने पर भी सस्पेंस बरकरार है। कोरोना वायरस के चलते फिलहाल सभी क्रिकेट प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं औऱ अक्टूबर तक हालात काबू में नहीं आते हैं तो यह टूर्नामेंट भी कैंसिल किया जा सकता है। 

आईसीसी क्रिकेट समिति की इस साल के बीच में होने वाली बैठक में हालांकि इस पर चर्चा की जायेगी । आईसीसी के सदस्य बोर्ड अगर खेलने की शर्तों में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसी बैठक में उस पर बात करेंगे ।

Share this article
click me!