Aus vs Eng, 1st Test day 3: Joe Root ने रचा इतिहास, इंग्लैंड ने तीसरे दिन बनाए 220 रन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 70 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाएं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 8:36 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs eng) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एशेज सीरीज (Ashes 2021) का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार कमबैक किया और कप्तान जो रूट (Joe Root) ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके साथ ही डेविड मलान ने भी नाबाद 80 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। जिसके चलते तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 70 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रनों की पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन ही बनाए थे।

कप्तान जो रूट ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। वह एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश प्लेयर बने हैं। इस मामले में उन्होंने माइकल वॉन और जॉनी बेयरस्टो समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने 1 कैलेंडर ईयर में 15 सौ से ज्यादा रन बनाए हैं। माइकल वॉन ने 2002 में 1 साल में 1482 रन बनाए थे। वहीं जॉनी बेयरस्टो  इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जिन्होंने 2016 में 1470 रन एक कैलेंडर ईयर में बनाए थे। इससे पहले जो रूट 2016 में 1477 रन वाले खिलाड़ी भी बने थे। रूट अब पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने चाहेंगे, जिन्होंने 2006 में 1788 रन बनाए थे।

मलान और रूट ने संभाली इंग्लैंड की पारी
इस मैच की बात की जाए तो, तीसरे दिन खेल की शुरुआत करने हसीब हमीद और रोरी बर्न्स उतरे। लेकिन पहले मैच में बिना खाता खोले हुए आउट हुए रोरी दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। एक तरफ जहां डेविड मलान ने 177 बॉलों पर 10 चौकों की मदद से 80 रन बनाए, तो वहीं जो रूट ने 158 बॉलों में 10 चौकों की मदद से 86 रन अपने नाम किए और स्कोरबोर्ड पर 220 रन लगाने में मदद की। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक इंग्लैंड 58 रनों की ट्रेल कर रहा है।

इग्लैंड के प्लेइंग 11
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जैक लीच।

ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें- Ashes, 1st Test: क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को किया प्रपोज

IND VS SA: भारतीय टेस्ट टीम रहाणे की जगह ले सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज, साउथ अफ्रीका A के खिलाफ ठोके 3 अर्धशतक

Share this article
click me!